Close
मनोरंजन

‘शाकुंतलम’ में बेटी अल्लू अरहा का डेब्यू देख खुशी से छलके अल्लू अर्जुन के आंसू

मुंबई – पहले दिन ही बॉक्स ऑफिस पर शाकुंतलम का जादू देखने को मिल रहा है। फैंस को फिल्म काफी पसंद आ रही है। यह फिल्म इसलिए भी खास है, क्योंकि इसमें साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की बेटी अल्लू अरहा ने अभिनय किया है और अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की है। अपनी बेटी के डेब्यू पर अल्लू अर्जुन ने टीम को बधाई दी।

इस फिल्म के साथ ही सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की 4 साल की बेटी अरहा ने भी क्यूट डेब्यू किया है। बेबी अरहा फिल्म में भरत का किरदार निभाती दिखीं हैं। इस किरदार को लोगों ने खासा पसंद किया। कम ही वक्त के कैमियो में बेबी अरहा ने अपनी अनूठी छाप दर्शकों के दिलो-दिमाग में छोड़ दी। इस फिल्म की रिलीज के बाद मिल रह पॉजिटिव रिस्पॉन्स से अल्लू अर्जुन भी खुश हैं।

अल्लू अर्जुन ने ट्वीट किया, ‘शाकुंतलम के रिलीज होने की शुभकामनाएं। इस महाकाव्य परियोजना को आगे बढ़ाने के लिए गुणशेखर गारू, नीलिमा गुना और श्री वेंकटेश्वर क्रिएशन्स को मेरी शुभकामनाएं और सबसे प्यारी महिला सामंथा रुथ प्रभु को मेरी हार्दिक शुभकामनाएं। मेरे मल्लू भाई देव मोहन और पूरी टीम को भी मेरी तरफ से बधाई। आशा है कि आप सभी को मेरी बेटी अल्लू अरहा का कैमियो पसंद आएगा। गुणशेखर गारू का खासतौर से धन्यवाद करता हूं कि उन्होंने उसे बड़े पर्दे पर कास्ट किया और उसका ध्यान रखा। इन मधुर पलों को मैं हमेशा संजोकर रखूंगा।’

Back to top button