कोरोना केस में बढ़ोतरी एक्टिव केस 53 हजार पार

नई दिल्ली – देश में 7 महीने 20 दिन बाद कोरोना के नए केस 10 हजार के पार हो गए हैं। बीते 24 घंटे में कोरोना के 10 हजार 158 नए केस सामने आए हैं। इससे पहले पिछले साल 24 अगस्त को 10 हजार 725 मामले आए थे। ये लगातार दूसरा दिन है जब नए केसेस में दो हजार से ज्यादा का इजाफा हुआ है। सोमवार को 5 हजार 676 केस आए थे, जबकि मंगलवार को 7 हजार 830 मामले सामने आए थे।
कोरोना के मामलों की संख्या 11 हजार 109 थी जो आज कम है। हालांकि, आज मौत का आंकड़ा कल के मुकाबले ज्यादा है। पिछले 24 घंटे में कोरोना के चलते 27 लोगों ने दम तोड़ा है। इस दौरान सबसे अधिक मौतें महाराष्ट्र में दर्ज हुई हैं. महाराष्ट्र में दम तोड़ने वाले मरीज़ों की संख्या 4 है। गौतमबुद्ध नगर जिले में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 130 नए मामले पाए गए जो इस साल में संक्रमितों की अब तक की सर्वाधिक दैनिक संख्या हैं। जिला सतर्कता अधिकारी डॉ. अमित कुमार ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग ने शुक्रवार को संदिग्ध रोगियों के 1,872 नमूनों की जांच की, जिनमें से 130 संक्रमित पाए गए हैं।
भारत में कोरोना अब अंतिम दौर में है। अगले 10 से 12 दिनों तक केस और बढ़ेंगे, उसके बाद कम होने लगेंगे। वर्तमान में भले ही मामले बढ़ रहे हैं, लेकिन अस्पताल में एडमिट मरीजों की संख्या कम है, आगे भी ऐसा ही होने की उम्मीद है।