Close
मनोरंजन

शाहरुख की लाडली बनीं मशहूर ब्रांड की एंबेसडर -वीडियो

मुंबई – सुहाना खान जल्द ही एक्टिंग की दुनिया में कदम रखने वाली हैं. लेकिन इससे पहले ही उन्हें बड़े ब्रांड के साथ हाथ मिला लिया है। दरअसल, सुहाना खान न्यूयॉर्क स्थित ब्यूटी ब्रांड मेबेलिन का नया चेहरा बन गई हैं, जिसका हाल ही में इवेंट रखा गया. वहीं इस इवेंट में सुहाना की स्माइल ही नहीं लुक ने भी फैंस को दीवाना बना दिया है।

मुंबई में आयोजित एक मीडिया इवेंट में सुहाना को लेकर यह अनाउंसमेंट किया गया। बता दें, सुहाना खान इसी साल जोया अख्तर की फिल्म ‘द आर्चीज’ से बॉलीवुड में कदम रखने जा रही हैं। और इससे पहले एक इंटरनेशनल ब्रांड के साथ उनका जुड़ना उनके पोर्टफोलियो को और भी शानदार बना चुका है। इस इवेंट में सुहाना काफी खूबसूरत दिख रही थीं।

सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाली सुहाना खान ने हाल ही एनवाईसी की तस्वीरों को शेयर किया था। गौरतलब है कि न्यूयॉर्क यूनिवर्सिटी के Tisch School of Arts में सुहाना पढ़ाई कर चुकी हैं। वहीं साल 2021 में वह भारत लौट आई थीं. वहीं पहली हिंदी फिल्म द आर्चीज की रिलीज से एक्टिंग की दुनिया में डेब्यू करने जा रही हैं. जोया अख्तर की फिल्म में सुहाना खान के अलावा अमिताभ बच्चन के पोते अगस्त्य नंदा और श्रीदेवी की छोटी बेटी खुशी कपूर भी डेब्यू करने वाले हैं, जिसकी चर्चा सोशल मीडिया पर जोरों पर है।

[attach 1]

Back to top button