x
भारत

विवादों में घिरे ‘दलाई लामा’,बच्चे को किस करने के मामले में दलाई लामा ने मांगी माफी


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

नई दिल्ली – दलाई लामा के बारे में आपने कभी न कभी जरूर सुना होगा, ये बौद्ध धर्म का सर्वोच्च पद है और इन्हें तिब्बती धर्म गुरु (Baudh Dharm Guru) भी कहा जाता है। हाल ही में वर्तमान दलाई लामा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है, जिसकी वजह से लोग उनकी आलोचना कर रहे हैं। दअरसल इस वीडियों में दलाई लामा (Buddhist Leader Dalai Lama) एक नाबालिग बच्चे के होठों पर किस करते हुए दिखाई दे रहे हैं और आपत्तिजनक बातें करते हुए नजर आ रहे हैं।

वायरल वीडियो में देख सकते हैं कि बच्चा आध्यात्मिक गुरू को सम्मान देने के लिए झुकता है तभी दलाई लाम बच्चे के होठों को चूमते हैं और इसके बाद दलाई लामा अपनी जीभ बाहर निकालते है और बच्चे से इसे स्पर्श करने के लिए कहते हैं। दलाई लामा को लड़के से पूछते हुए सुना जाता है कि क्या तुम मेरी जीभ स्पर्श कर सकते हो?

दलाई लामा चंडीगढ़ में एक बौद्ध कार्यक्रम में हिस्सा लेने गए हुए थे यहां उन्होंने बच्चे को किस किया इसके बाद उनकी यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। एक यूजर दीपिका पुष्कर नाथ ने सोशल मीडिया पर लिखा कि यह अशोभनीय है और किसी को भी दलाई लामा के इस व्यवहार को सही नहीं ठहराना चाहिए। वहीं एक अन्य ट्विटर यूजर जस ओबेरॉय ने वीडियो पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए दलाई लामा को गिरफ्तार करने की मांग की है। साथ ही लिखा कि मैं क्या देख रहा हूँ? क्या यह दलाई लामा हैं? यह काफी घृणित है।

हाल ही में वर्तमान दलाई लामा के बाद अगला यानी 15वां दलाई लामा कौन होगा इसकी घोषणा भी हो चुकी है. पिछले दिनों सोशल मीडिया पर दलाई लामा की एक छोटे बच्चे के साथ कुछ तस्वीरें वायरल हुई थीं। इस वीडियो में वह बच्चा लाल कपड़े और मास्क पहने दिखाई दे रहा था। दरअसल वह बच्चा मंगोलिया का रहने वाला है और अगुइदई और अचिल्टाई अल्टानार नाम के जुड़वां बच्चों में से एक है और यही बच्चा अगला दलाई लामा होगा। वर्तमान दलाई लामा ने इस बच्चे को 10 वें खलखा जेटसन धम्पा रिनपोछे का पुनर्जन्म बताया है।

download bignews app
download bignews app
Follow us on google news
Follow us on google news

Related Articles

Back to top button