Urvashi Rautela को लेकर लड़की ने कार्डबोर्ड पर लिखा कुछ,एक्ट्रेस ने फोटो शेयर कर लगाई क्लास
मुंबई – एक्ट्रेस का नाम क्रिकेटर ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के साथ जोड़ा गया था जिसको लेकर वो कई बार सफाई पेश कर चुकी हैं. फिर भी उनके इस लव-हेट रिलेशनशिप ने जमकर सुर्खियां बटोरी हैं. इसे लेकर एक्ट्रेस को कई बार ट्रोल तक होने पड़ा है. सोशल मीडिया पर लोग उनका मजाक बनाने का एक भी मौका नहीं छोड़ते हैं. एक्ट्रेस भी इन ट्रोल्स का जवाब देती रहती हैं. एक बार फिर एक्ट्रेस हो रहे IPL मैच की वजह से सुर्खियों में आ गई हैं. चलिए बताते हैं कि आखिर पूरा मामला क्या है.
कार एक्सीडेंट के बाद कई सर्जरी से गुजर चुके क्रिकेटर ऋषभ पंत (Rishabh Pant) इस मैच में अपनी टीम दिल्ली कैपिटल्स को चीयर करने के लिए पहुंचे थे.जहां एक लड़की ने क्रिकेटर ऋषभ पंत की ओर इशारा करते हुए एक प्लेकार्ड हाथ में पकड़ा था, जिस पर लिखा था, ‘थैंक गॉड उर्वशी यहां नहीं है. इस लड़की की तस्वीर जब सोशल मीडिया पर वायरल हुई तो उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) ने इसे अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम से शेयर करते हुए लिखा, ‘क्यों?’ उर्वशी का इतना लिखना था कि यूजर्स ने कमेंट्स की बरसात कर दी.
लंबे समय से अपनी सर्जरी से उबर रहे ऋषभ पंत हाल ही में अरुण जेटली स्टेडियम पहुंचे. यहां उन्होंने आईपीएल में खेल रही अपनी टीम दिल्ली कैपिटल्स को चीयर किया. दिल्ली कैपिटल्स का मैच गुजरात टाइटन्स के साथ हुआ था.