x
भारत

BJP Foundation Day: दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी बनी BJP, इन तीन जोड़ि‍यों ने बदल दी BJP की तस्वीर


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

नई दिल्ली – आज भारतीय जनता पार्टी यानी भाजपा का 44वां स्थापना दिवस है। इस मौके पर भाजपा अगले एक हफ्ते तक देशभर में लोगों के बीच जाएगी और कई कार्यक्रमों का आयोजन करेगी। एक वक्त ऐसा भी था, जब भाजपा अपने अस्तिस्व की लड़ाई लड़ रही थी और आज देश के कई राज्यों में उसकी सत्ता है। केंद्र में लगातार दूसरी बार उसे बहुमत मिला है।

आज हनुमान जयंती भी है ऐसे में पीएम मोदी ने हनुमान जी का जिक्र करते हुए कहा कि ऐसा कोई काम नहीं है जो पवन पुत्र नहीं कर सकते. जिस तरह से राक्षसों से लड़के वक्त हनुमान जी कठोर हो जाते थे उसी तरह से जब भ्रष्टाचार, परिवारवाद और कानून व्यवस्था की बात आती है तो बीजेपी उतनी ही संकल्पबद्ध हो जाती है.

श्यामा प्रसाद मुखर्जी एक भारतीय राजनीतिज्ञ बैरिस्टर और शिक्षाविद थे, जिन्होंने तत्कालीन प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू के मंत्रिमंडल में उद्योग और आपूर्ति मंत्री के तौर पर काम किया। जम्मू-कश्मीर के मुद्दे पर नेहरू से गहरे मतभेद होने के कारण उन्होंने कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा देकर जनसंघ की स्थापना की, जो आगे चलकर भारतीय जनता पार्टी बना। 1951 के वक्त जनसंघ का चुनावी चिह्न दीपक हुआ करता था। श्‍यामा प्रसाद मुखर्जी और सामाजिक कार्यकर्ता दीनदयाल उपाध्‍याय की जोड़ी ने इस पार्टी की बुनियाद खड़ी की, तो अटल बिहारी वाजपेयी और लाल कृष्ण आडवाणी ने पार्टी की पहुंच को देशभर में विस्तार देने का काम किया और आज के समय में नरेन्द्र मोदी और अमित शाह की जोड़ी ने भाजपा पार्टी को भारतीय राजनीति का सबसे मजबूत स्तंभ बना दिया है।

43 साल के बाद भाजपा दुनिया की सबसे पार्टी बन गई है। देश में 1.4 अरब लोगों पर इस पार्टी का शासन है और करीब 18 राज्यों में भाजपा और भाजपा गठबंधन की सरकारें हैं।

Back to top button