सलमान खान ने खोला बॉलीवुड का राज,बताई हिंदी फिल्मों के न चलने की वजह
मुंबई – सुपरस्टार सलमान खान (Salman) इन दिनों अपनी फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ को लेकर काफी चर्चा में बने हुए है। अभी हाल ही में सलमान खान की इस फिल्म का नया गाना भी रिलीज हुआ है। इस गाने में सलमान खान के साथ के साउथ के जाने-माने स्टार राम चरण भी नजर आए है। सलमान खान फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ के अलावा कल यानी 05 अप्रैल को हुई फिल्मफेयर अवॉर्ड्स 2023 के लिए आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस को लेकर भी चर्चा में बने हुए है। इस प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान सलमान खान ने बॉलीवुड के जुड़े कई सवालों को जवाब दिए।
सलमान ने कहा, ‘मैं काफी लंबे समय से सुन रहा हूं कि हमारी हिंदी फिल्में जो हैं वो चल नहीं रही हैं. खराब पिक्चर बनाओगे तो कैसे चलेगी. हर एक के दिमाग में ये होता है कि हम मुगल-ए-आजम बना रहे हैं, शोले बना रहे हैं, हम आपके हैं कौन या दिलवाले… बना रहे हैं लेकिन इवेंचुअली फिल्म वैसी बनती नहीं है. क्योंकि आजकल के कुछ डायरेक्टर्स जो हैं जिनके साथ मैंने इंटरैक्ट किया है नाम नहीं लूंगा…वो पूरे हिंदुस्तान को कोलाबा से लेकर अंधेरी तक समझते हैं…जो कि वो हिंदुस्तान नहीं है’.
इस दौरान सलमान खान अपनी फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ को लेकर भी बोलते हुए नजर आए। सलमान खान का एक और वीडियो सामने आया, जिसमें उन्होंने कहा कि ‘हम पांच यानी शाहरुख खान, आमिर खान, अक्षय कुमार , अजय देवगन और मैं जल्दी हार नहीं मानने वाले है।’ इसलिए बोल रहा हूं क्योंकि मेरी फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ आ रही है। इतना कहकर सलमान हंस पड़ते हैं। कहते हैं भाई मेरी बातें मेरे पे भारी नहीं पड़नी चाहिए। कहीं आप बोलो बड़ा कंटेंट कंटेंट कर रहा था खुद क्या बनाया। इतना कहकर सलमान हंसने लगते हैं।