x
खेल

IPL 2023: 5000 रन बनाने वाले 7वें बल्लेबाज बने माही


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

नई दिल्ली – लखनऊ के खिलाफ होने वाला यह मुकाबला एमएस धोनी के लिए अहम है. वह इस मैच में व्यक्तिगत उपलब्धि हासिल कर सकते हैं. लखनऊ के खिलाफ मैच में धोनी अगर 8 रन बनाते हैं तो वह आईपीएल के चुनिंदा बल्लेबाजों के स्पेशल क्लब में शामिल हो जाएंगे. इसके लिए उन्हें 8 रन की दरकार है. गुजरात के खिलाफ ओपनर मैच में धोनी अच्छे टच में दिखे थे. तब आठवें नंबर पर बैटिंग करने आए धोनी ने 7 गेंद पर 14 रन बनाए थे. इस दौरान उन्होंने एक चौका और एक छक्का भी लगाया.

अपने पूरे करियर में ताबड़तोड़ बैटिंग करने के लिए मशहूर रहे धोनी ने 5000 रन पार करने की यह उपलब्धि भी लगातार 2 छक्के जड़कर अपने नाम की. बता दें 7 नंबर की जर्सी पहने वाले धोनी इस लीग में 5000 क्लब में शामिल होने वाले 7वें बल्लेबाज हैं, 7 जुलाई को 42 साल के हो रहे धोनी के लिए यह आंकड़ा बेहद खास होगा.

धोनी ने इंग्लैंड के तेज गेंदबाज मार्क वुड की लगातार दो गेंदों पर दो छक्के जड़कर अपनी उन यादों को फिर ताजा कर दिया था- कि माही मार रहा है. हालांकि अपनी पारी की तीसरी गेंद पर वह रवि विश्नोई को कैच देकर आउट हो गए. लेकिन तब तक चेन्नई सुपर किंग्स का यह कप्तान आईपीएल में 5000 रन के क्लब में शामिल हो चुका था.

महेंद्र सिंह धोनी आईपीएल के दूसरे सबसे सफल कप्तान हैं. उन्होंने अपनी कप्तानी में सीएसके को चार बार चैंपियन बनाया है. साल 2016 और 2017 के सीजन को अगर छोड़ दिया जाए तो वह 2008 से लगातार सीएसके के लिए खेल रहे हैं. आईपीएल 2022 के हाफ सीजन को अगर छोड़ दिया जाए तो धोनी ही टीम के कप्तान रहे हैं. बीते सीजन सीएसके ने रवींद्र जडेजा को कप्तान बनाया था. लेकिन हाफ सीजन में कप्तानी करने के बाद जडेजा ने इस्तीफा दे दिया था. आईपीएल 2022 में चेन्नई सुपर किंग्स का प्रदर्शन शर्मनाक रहा था. लेकिन इस बार धोनी बीते सीजन की परफॉर्मेंस को भुलाकर टीम के लिए एक और ट्रॉफी जीतना चाहेंगे.

download bignews app
download bignews app
Follow us on google news
Follow us on google news

Related Articles

Back to top button