x
मनोरंजन

शिल्पा शेट्टी को हॉलीवुड रिचर्ड गेर किस मामले कोर्ट से मिली बड़ी राहत


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

मुंबई – शिल्पा शेट्टी और हॉलीवुड (Hollywood) एक्टर रिचर्ड गेरे से ताल्लुक 2007 के एक अश्लील मामले (Obscene Matters) में एक्ट्रेस को बरी करने के मजिस्ट्रेट के आदेश के खिलाफ दायर पिटीशन मनडे को खारिज कर दी। रिचर्ड गेरे (Richard Gere) ने 2007 में एक पब्लिक इवेंट के दौरान शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) को “किस” कर लिया था। इसी के बाद एक्ट्रेस (Actress) के खिलाफ ये मामला दर्ज किया गया था।

पब्लिक इवेंट में किसिंग की ये घटना 16 साल पुरानी है जो साल 2007 में 15 अप्रैल को राजस्थान में आयोजित एक एड्स जागरूकता कार्यक्रम के दौरान हुई थी। रिचर्ड गेर ने इसी इवेंट में मंच पर शिल्पा शेट्टी को सबके सामने Kiss किया था, जिसके बाद देश के कई हिस्सों से इस घटना के खिलाफ आवाज उठने लगी और लोगों ने इसे अश्लील और देश की संस्कृति का अपमान बताया था।

राजस्थान में रिचर्ड गेरे और शिल्पा शेट्टी के खिलाफ इंडियन पैनल कोड और इन्फॉर्मेशन टेक्नालॉजी एक्ट के तहत कई धाराओं में केस दर्ज किया गया था. आपको बता दें कि साल 2017 में सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद इस केस को मुम्बई ट्रांसफर कर दिया गया था।

मजिस्ट्रेट के कोर्ट (Court) ने जनवरी 2022 में शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) को यह देखते हुए आरोप से बरी कर दिया था कि वह रिचर्ज गेरे की इस हरकत में विक्टिम दिखती हैं. शिल्पा शेट्टी और रिचर्ड गेरे (Richard Gere) के इस इंसिडेट ने काफी सुर्खियां अपने नाम की थी. इसके साथ पूरे देश में इस हरकत के लिए हॉलीवुड एक्टर (Hollywood Actor) रिचर्ज गेरे को काफी ज्यादा क्रिटिसाइज्ड भी किया गया था.

Back to top button