Close
मनोरंजन

श्वेता तिवारी बया किया अपना दर्द,तीसरी बार शादी नहीं करने मिलती है सलाह

मुंबई – श्वेता तिवारी ने ‘कसौटी जिंदगी की’ में प्रेरणा का किरदार निभाया था और घर-घर में अपनी पहचान बनाई थी। वो कई शोज जैसे ‘परवरिश’, ‘बेगुसराय’ और ‘मेरे डैड की दुल्हन’ में काम कर चुकी हैं। टीवी शोज के अलावा उन्होंने 2010 में रिएलिटी शो ‘बिग बॉस’ में भी पार्टिसिपेट किया था और विनर बनी थीं। वो ‘नच बलिए’, ‘झलक दिखला जा’ और ‘खतरों के खिलाड़ी’ जैसे रिएलिटी शोज में भी नजर आ चुकी हैं।

श्वेता तिवारी जब अपने करियर के पीक पर थीं तो उन्होंने 1998 में भोजपुरी अभिनेता राजा चौधरी से शादी की लेकिन 2007 में उनका तलाक हो गया। उनकी पहली शादी से एक बेटी पलक तिवारी है जो उन्हीं के साथ रहती है। बाद में उन्होंने अभिनव कोहली से शादी की, लेकिन वे 2019 में अलग हो गए। दूसरी शादी से उनका एक बेटा रेयांश है और वो भी अपनी मां के साथ ही रहता है।

Shweta Tiwari ने बताया कि कैसे उनकी असफल शादियों के बाद इंस्टाग्राम पर लोग उन्हें यह कहकर बुरी तरह ताने मारते थे कि उन्होंने दो बार शादी की है, इसलिए उनकी बेटी की पांच बार शादी होगी। ऐसे लोगों को उन्होंने करारा जवाब दिया कि शायद उनकी बेटी की कभी शादी नहीं होगी, क्योंकि वह अपनी मां के साथ जो कुछ भी हुआ है उसे देखने के बाद बुद्धिमानी से चुनाव कर सकती हैं।

Back to top button