×
विश्व

सऊदी अरब ने उमराह के लिए नवाज शरीफ, पीएम शहबाज को बुलाया


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

नई दिल्ली – सऊदी अरब के किंग सलमान बिन अब्दुलअजीज अल सऊद ने पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (PML-N) के सुप्रीमो नवाज शरीफ और प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ को उमराह के लिए आमंत्रित किया है.इस घटनाक्रम से जुड़े सूत्रों का कहना है कि पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ 11 अप्रैल को अपनी बेटी मरियम नवाज और परिवार के अन्य सदस्यों के साथ सऊदी अरब के लिए स्पेशल विमान से प्रस्थान करेंगे।

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ भी सऊदी अरब के दौरे पर जाने का मन बना चुके हैं. हालांकि इस बात की आधिकारिक घोषणा होनी बाकी है. लेकिन पीएम के सऊदी दौरे से एक बात तय हो जाएगी कि पाकिस्तान को मदद मिलेगी. यानी सऊदी अरब उन्हें लोन देने के लिए मान गया है. बता दें कि नवाज शरीफ सऊदी अरब में शाही मेहमान होंगे. वह रमजान के पवित्र महीने के आखिरी 10 दिन मदीना और मक्का में बिताएंगे.

सऊदी अरब ने पाकिस्तान को आसान वित्तीय बेलआउट या ब्याज मुक्त कर्ज नहीं देने का फैसला किया था. यह पाकिस्तान के लिए किसी झटके की तरह था. पाकिस्तान के वित्त मंत्री ने कहा था कि मित्र देश भी पाकिस्तान को आर्थिक संकट से बाहर लाने के लिए मदद करने के इच्छुक नहीं हैं. ऐसे में लग रहा था कि सऊदी के इस कदम के बाद दोनों देशों के रिश्तों पर असर जरूर पड़ेगा . लेकिन अब एक बार फिर सब कुछ ठीक होता दिख रहा है.

पाकिस्तान का विदेशी मुद्रा भंडार लगातार कम होता जा रहा है.पाकिस्तान के पास सिर्फ 3 अरब डॉलर का विदेशी मुद्रा भंडार बचा है। लेकिन देश को 80 अरब डॉलर का कर्ज वापस लौटाना है.पाकिस्तान को जब-जब जरूरत हुई है, तब-तब सऊदी अरब मदद के लिए आगे आता रहा है. कई मौकों पर सऊदी अरब ने पाकिस्तान को लोन दिया है.जरूरत पड़ने पर सऊदी ने कई बार मुफ्त तेल भी पाकिस्तान को दिया है.

download bignews app
download bignews app
Follow us on google news
Follow us on google news

Related Articles

Back to top button