Close
मनोरंजन

किंग खान के शरीर के इन हिस्सों में हो चुकी है गंभीर इंजरी

मुंबई – शाहरुख ने पठान में अपने दमदार एक्शन सीन के जरिए खूब वाहवाही लूटी है। शाहरुख की पठान सिनेमाघरों में छा गई थी, लोगों को यह फिल्म इतनी पसंद आई कि शाहरुख के कई फैंस ने फिल्म को सिनेमाघरों में दो-दो बार देखा है। लेकिन क्या आपको पता है कि शूटिंग के दौरान एक्शन सीक्वेंस को शूट करते वक्त अभिनेता को गंभीर चोटों का भी सामना करना पड़ा है।

बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान यूं तो रोमांस के किंग माने जाते हैं. लेकिन कई मरतबा एक्शन में भी शाहरुख खान ने पूरा दमखम दिखाया है। हालांकि इसकी वजह से शाहरुख को शूटिंग के वक्त कई गंभीर चोटों का भी सामना करना पड़ा है। फिल्म ‘दिलवाले’ की रिलीज के दौरान शाहरुख खान ने रजत शर्मा के शो आपकी अदालत में शिरकत की थी। इस दौरान इस बात का खुलासा हुआ था कि सिर से लेकर पैर तक शाहरुख खान इंजरी झेल चुके हैं। चोटों की वजह से 7 बार किंग खान की सर्जरी हो चुकी है. घुटना टूटा हुआ है। शोल्डर हिला हुआ, पीट में चोट लग चुकी है. यहां तक की पैर की अंगुलियों में भी शाहरुख को इंजरी हो चुकी है। हालांकि इसके बावजूद शाहरुख खान अपनी फिल्मों में 100 प्रतिशत देते हैं। किंग खान का मानना है कि काम में जज्बा कम नहीं होना चाहिए।

पठान फिल्म इस बात का सबूत है। बता दें कि अभिनेता की फिल्म की सिनेमाघरों में खूब धूम रही है। इस फिल्म ने विदेश तक में अपना परचम लहराया है। पठान के कलेक्शन की बात करें तो रिपोर्ट्स के अनुसार ‘पठान’ ने बॉक्स ऑफिस पर 543 करोड़ का कलेक्शन किया है। वहीं वर्ल्डवाइड शाहरुख खान की ‘पठान’ 1000 करोड़ की कमाई कर चुकी है।

Back to top button