x
भारत

अतीक अहमद के साथ उनके वकील की और बढ़ी मुश्किलें


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

नई दिल्ली – उमेश पाल अपहरण केस में अतीक अहमद के साथ उम्र कैद की सजा पाने वाले उसके वकील खान सौलत हनीफ को एक और बड़ा झटका लगा है. प्रदेश में वकीलों को रेगुलेट करने वाली सर्वोच्च संस्था यूपी बार काउंसिल ने वकील खान सौलत हनीफ का रजिस्ट्रेशन निरस्त करने का फैसला लिया है.

अतीक ने वकील के हाथ से एक कागज लेकर उमेश पाल को थमाया और ये कहा कि जैसा कागज पर लिखा है ठीक वैसा ही बयान कोर्ट में देना है. एमपी/एमएलए अदालत के विशेष न्यायाधीश दिनेश चंद्र शुक्ला ने अपना फैसला सुनाते हुए ये कहा कि इससे कोर्ट में ये साबित हो गया कि वकील खान को पूरी योजना की पहले से ही जानकारी थी.कोर्ट के फैसले के बाद मंगलवार को खान सौलत हनीफ को भी जेल भेज दिया गया है. इस पूरे मामले में अतीक की तरफ से वकील दया शंकर मिश्रा मामले की पैरवी कर रहे थे.

अमरेंद्र नाथ सिंह के मुताबिक खान सौलत हनीफ का मामला बेहद गंभीर है, इसलिए कार्रवाई का फैसला किया गया है. गौरतलब है कि खान सौलत हनीफ माफिया अतीक अहमद का वकील है और तमाम मुकदमों में उसकी पैरवी करता था. उमेश पाल अपहरण केस में खान सौलत हनीफ भी नामजद आरोपी था. प्रयागराज की स्पेशल एमपी एमएलए कोर्ट ने 28 मार्च को अतीक अहमद के साथ ही खान सौलत हनीफ को भी दोषी ठहराया था और उम्र कैद की सजा सुनाई थी. उम्र कैद की सजा मिलने के बाद खान सौलत हनीफ को नैनी सेंट्रल जेल भेजा गया है.

download bignews app
download bignews app
Follow us on google news
Follow us on google news

Related Articles

Back to top button