x
टेक्नोलॉजीट्रेंडिंग

मारुति से लेकर टोयोटा,अप्रैल में एंट्री मारेगी ये गाड़िया – कीमत


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

नई दिल्ली – इस महीने चार ऐसी शानदार कारों की बाजार में एंट्री होने वाली हैं, जिनका इंतजार लोगों को बेसब्री से है। इनमें मारुति सुजुकी की फ्रॉन्क्स से लेकर लेम्बॉर्गिनी उरुस एस, एमजी की कोमेट, और मर्सिडीज बेंज की एएमजी जीटी 63 एसई शामिल हैं। अगर आप भी अप्रैल में नई गाड़ी खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो पहले इन चार गाड़ियों के बारे में जरूर जान लें।

Maruti Suzuki Fronx: इस अपकमिंग कार की अगले महीने के मध्य तक लॉन्च किए जाने की संभावना है. इस कार की इस साल के ऑटो एक्स्पो 2023 के दौरान पेश किया गया था. इस कार की बुकिंग शुरू हो चुकी है और कंपनी को अब तक इसकी 15,000 बुकिंग मिल चुकी है. फ्रोंक्स 1.2-लीटर NA पेट्रोल इंजन और एक नए 1.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन से लैस है.कार डुअल पेट्रोल इंजन के साथ आ रही है.दोनों में ऑटोमेटिक और मैनुअल दोनों ट्रांसमिशन मिलेंगे,इसमें 360 डिग्री कैमरा व्यू, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल और स्मार्टवॉच कनेक्टिविटी जैसे कुछ एडवांस फीचर यूजर को मिल सकते हैं। कार की कीमत 20 से 25 लाख रुपये के बीच हो सकती है.

अप्रैल में लेम्बोर्गिनी उरुस एस भी मार्केट में दस्तक देने वाली है.कंपनी ने इस कार को पिछले साल सितंबर के महीने में पेश किया था.कार में 3996 सीसी का 8 सिलेंडर वाला टर्बोचार्ज्ड इंजन दिया गया है.इसमें लगे शानदार इंजन की बदौलत यह कार मात्र साढ़े तीन सेकेंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार पकड़ लेती है.इसकी कीमत करीब सवा चार करोड़ रुपये बताई जा रही है.इस कार को इंडिया में 13 अप्रैल को भारत में Urus Performante का वर्जन लॉन्च करने के लिए पूरी तरह तैयार है. SUV 4.0-लीटर ट्विन-टर्बो V8 इंजन से लैस हो सकती है. ये 657bhp और 850Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है.

मर्सिडीज बेंज अपना सबसे पावरफुल AMG मॉडल को 11 अप्रैल को इंडिया में लॉन्च कर सकती है. ये 4.0-लीटर ट्विन-टर्बो V8 इंजन से लैस है. इस पावरहाउस को एक इलेक्ट्रिक मोटर के साथ जोड़ा गया है. ऐसे में इससे पावर आउटपुट 843bhp और 1400Nm का टार्क जेनरेट होता है.नई मर्सिडीज AMG GT 63 SE 11 अप्रैल को लॉन्च होने वाली है.ये कार 4 लीटर का ट्विन सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड वी8 इंजन के साथ आएगी। कार में एक बेहद खास ‘ओनली इलेक्ट्रिक मोड’ भी दिया गया है. कंपनी का दावा है कि इस मोड पर कार 12km तक का सफर आसानी से तय कर सकती है। इसकी कीमत करीब डेढ़ करोड़ बताई जा रही है.

[category टेक्नोलॉजी]

Back to top button