Samsung लॉन्च करेगा 3 बार फोल्ड होने वाला स्मार्टफोन
नई दिल्ली – इस साल के अंत तक कोरियन कंपनी सैमसंग तीन बार फोल्ड होने वाले स्मार्टफोन को पेश कर सकती है. वैसे इस कॉनसेप्ट फोन को MWC में दिखाया जा चुका है. लेटस गो डिजिटल की एक रिपोर्ट के मुताबिक, सैमसंग ने एक पेटेंट वर्ल्ड इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी ऑर्गेनाइजेशन के साथ नए फोल्डेबल फोन के लिए फाइल किया है. इस स्मार्टफोन में तीन अलग-अलग डिस्प्ले होंगी और एक बार पूरा खोलने पर ये किसी बड़ी टेबलेट की तरह नजर आएगा.
कंपनी के इस फोन को ग्राहक काफी पसंद करते हैं, क्योंकि इसका लुक, डिजाइन बेहद खूबसूरत है. लेकिन सैमसंग यही नहीं थमा…यूजर्स को अपनी ओर खीचने के लिए कंपनी फोल्डेबल नहीं…Tri Foldable स्मार्टफोन लाने की तैयारी में है. इस स्मार्टफोन का लुक फोल्डेबल से और भी ज्याजा दमदार होने वाला है. इसके नाम कंपनी Galaxy Z Flip 5 और Galaxy Z Fold 5 रख सकती है.
सैमसंग का तीन बार फोल्ड होने वाला फोन एक बार अंदर की तरफ और एक बार बाहर की तरफ फोल्ड होगा और इसमें 2 हिंज होंगे. एक तरह से ये फोन जेड शेप (Z) बनाएगा. साथ ही इस फोन में एक S-pen और एचडीएमआई कनेक्टर भी मिलेगा. दोनों ही स्मार्टफोन में ग्राहकों को स्नैपड्रैगन 8 जनरेशन 2 चिपसेट का सपोर्ट मिल सकता है जो पिछले महीने लॉन्च हुए गैलेक्सी S23 सीरीज में भी देखने को मिला था. ये भी कहा जा रहा है कि नए स्मार्टफोन में बैटरी, कैमरा और डिस्प्ले के मामले में कंपनी कुछ बदलाव करेगी. स्टोरेज की बात करें तो दोनों स्मार्टफोन में आपको 128GB से लेकर 1TB तक का इंटरनल स्टोरेज स्पेस देखने को मिल सकता है.