x
मनोरंजन

सलमान खान को मारने की धमकी देने वाला आदमी गिरफ्तार


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

मुंबई – बिश्नोई गैंग की रडार पर अभिनेता सलमान खान हैं और सलमान ख़ान की सुपारी दी गई थी इसका भी खुलासा हुआ. इस घटना के बाद से सलमान ख़ान को कभी चिट्ठी तो कभी ईमेल से धमकी देने के मामले में बांद्रा पुलिस ने 3 FIR दर्ज किए है. इसी महीने 6 दिनों के अंदर सलमान ख़ान के दफ़्तर में दो बार धमकी भरा ई-मेल आया. हाल ही में आए धमकी भरे मेल में पहला ईमेल 18 मार्च और फिर दूसरा ईमेल 24 मार्च को आया.

मुंबई के बान्द्रा थाने में दर्ज प्रकरण संख्या 497/ 2023 में सलमान खान को ई-मेल के जरिए जान से मारने की धमकी भरे संदेश भेजने वाले आरोपी की पुलिस को तलाश ली. जांच पड़ताल के बाद इसके तार राजस्थान से जुड़े होने की बात सामने आई. इस पर मुंबई पुलिस ने जोधपुर पुलिस के सहयोग से धाकड़राम विश्नोई (21) को गिरफ्तार किया है. धाकड़राम विश्नोई जोधपुर के लूणी थाना इलाके के सियागों की ढाणी रोहिचा कलां का रहने वाला है. इस मामले को लेकर मुंबई पुलिस के सहायक उपनिरीक्षक बजरंग जगताप अपनी टीम के साथ लूणी थाने पहुंचे. बाद में जोधपुर पुलिस के सहयोग से धाकड़राम को पकड़ा गया है.

सलमान ख़ान को धमकाने वाला आरोपी धाकड़राम सियाग बिश्नोई (21) जोधपुर के लूणी थाना क्षेत्र के रोहिचा कलां गांव के सियागांव की ढाणी का रहने वाला है. धाकड़ राम के पास से देसी कट्टा मिलने के मामले में साल 2021 में दर्ज आर्म्स एक्ट के एक मामले में जमानत पर बाहर है. सिद्धू मूसेवाला के पिता को धमकी देने के मामले में भी पंजाब पुलिस, धाकड़राम के भूमिका की जांच कर रही है. पंजाब पुलिस, मुंबई आकर आरोपी धाकड़ राम की कस्टडी की माँग करेगी.

download bignews app
download bignews app
Follow us on google news
Follow us on google news

Related Articles

Back to top button