अनुपमा की जिंदगी में फिर आना चाहता है वनराज,चलेगा बड़ी चाल
मुंबई – अनुपमा उसे ये बात याद भी दिलाती है, बावजूद इसके अनुज उससे अलग हो जाता है और बैग में कपड़े डालकर घर से निकल जाता है। अनुज अपनी बेटी से बिछड़ गया है जिसका दोषी वह अनुपमा को मानता है। ऐसे में अनुज के दोस्त अनुपमा की साइड लेते दिखेंगे। अनुपमा आंसू की धाराओं के साथ एक कोने में बैठी नजर आएगी। जब देविका अनुज पर चीखती चिल्लाती दिखेगी तो अनुज गुस्से में उसपर चिल्लाएगा और उसे अनुपमा और उसके इस मैटर से दूर रहने के लिए कहेगा।
टीवी सीरियल ‘अनुपमा’ (Anupama) के अपकमिंग एपिसोड में देखने के लिए मिलेगा कि देविका और समर मिलकर अनुपमा को हर जगह तलाश कर रहे हैं, लेकिन उन्हें अनुपमा नहीं मिलती। दूसरी तरफ अनुज-अनुपमा के गायब होने पर शाह हाउस में भी सब परेशान हैं और हर कोई इस परेशानी की वजह खुद को मानता है। बाबू जी कहते हैं कि इस परिवार की वजह से उन दोनों के बीच इतनी सारी परेशानियां आई हैं, लेकिन वनराज दोनों के रिश्ते को ही कच्चा बताता है। तब किंचल वनराज को चुप करवाते हुए कहती है कि दो लोगों के बीच रिश्ता तब खराब होता है जब कोई तीसरा उनके बीच आता है और अनुज-अनुपमा के बीच तीसरे हम लोग बने हैं।
बापूजी को अनहोनी का एहसास हो गया है, ऐसे में वे परेशान से नजर आएंगे। तभी वनराज पिता के पास जाकर उन्हें संभालेगा। जब अनुपमा का जिक्र होगा. तो इस दौरान वह अंदर ही अंदर मुस्कुराता हुआ दिखाई देगा। वह कहेगा कि अनु के साथ ऐसा होने पर उसे दुख नहीं बल्कि खुशी हो रही है। अब आगे क्या होगा? क्या अनुज वाकई अनुपमा को बीच डगर पर छोड़ देगा भूल जाएगा अपना 26 सालों का प्यार और हो जाएगा अनुपमा से अलग? जानना काफी इंट्रस्टिंग है।