x
भारत

राहुल गांधी की संसद सदस्यता रद्द होने पर पहली बार बोले राहुल गांधी


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

नई दिल्ली – राहुल गांधी की लोकसभा की सदस्यता रद्द किए जाने का आदेश सामने आ गया था। इसके बाद से कांग्रेस और उसके नेता लगातार बीजेपी और मोदी सरकार को घेर रहे थे, लेकिन राहुल चुप ही थे। हालांकि शाम होते-होते उन्होंने चुप्पी तोड़ी और ट्वीट करके इशारों ही इशारों में बीजेपी पर हल्ला बोल दिया। राहुल गांधी ने कहा- “मैं भारत की आवाज के लिए लड़ रहा हूं। मैं हर कीमत चुकाने को तैयार हूं।”

प्रियंका गांधी ने ट्विटर पर राहुल गांधी की संसद स्पीच का वीडियो शेयर करते हुए कहा कि “इन्हीं सवालों के लिए राहुल गांधी जी पर हमला किया जा रहा है। जनता द्वारा चुने हुए जनसेवक ने जनता की तरफ से सवाल पूछे तो अडानी-सेवक ने जनसेवक की आवाज दबाने की साजिशें रच डालीं… लेकिन जनता की आवाज दबाई नहीं जा सकती। ये सवाल अब देश भर में गूंजेंगे और जवाब देना होगा।”

राहुल गांधी की सदस्यता जाने के बाद से कांग्रेस मोदी सरकार पर हमला करने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है। प्रेस कांफ्रेस से लेकर सोशल मीडिया तक कांग्रेस हर जगह मोदी सरकार और बीजेपी को घेर रही है। कांग्रेस ने सदस्यता जाने के बाद ट्वीट कर कहा- “राहुल गांधी जी की लोकसभा सदस्यता खत्म कर दी गई। वह आपके और इस देश के लिए लगातार सड़क से संसद तक लड़ रहे हैं, लोकतंत्र को बचाने की हर सम्भव कोशिश कर रहे हैं। हर षड्यंत्र के बावजूद वह यह लड़ाई हर क़ीमत पर जारी रखेंगे और इस मामले में न्यायसंगत कार्यवाही करेंगे। लड़ाई जारी है।”

download bignews app
download bignews app
Follow us on google news
Follow us on google news

Related Articles

Back to top button