x
खेल

IND vs AUS 1st ODI: भारत के 27वें वनडे कप्तान बने हार्दिक पांड्या


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

नई दिल्ली – इस मैच में टीम इंडिया के नियमित कप्तान रोहित शर्मा नहीं खेल रहे हैं। उनकी जगह कप्तानी भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पांंड्या के हाथों में है। हार्दिक पांड्या ने टी20 में तो कप्तानी की है लेकिन वनडे फॉर्मेट में वो पहली बार कप्तानी कर रहे हैं। वो भारत के लिए वनडे में कप्तानी करने वाले 27वें खिलाड़ी बन गए हैं और कपिल, धोनी, कोहली जैसे धुरंधरों की सूची में शामिल हो गए हैं। उन्होंने अपने वनडे कप्तानी करियर का पहला टॉस भी जीत लिया है।

वानखेड़े स्टेडियम में टॉस उछालते ही पंड्या भारतीय टीम के लिए वनडे प्रारूप में अगुवाई करने वाले 27वें कप्तान बन गए हैं. उनसे पहले ब्लू टीम की वनडे क्रिकेट में सुनील गावस्कर, कपिल देव, एमएस धोनी, विराट कोहली जैसे कई दिग्गज खिलाड़ी अगुवाई कर चुके हैं. पहले वनडे में बतौर कप्तान मैदान में उतरते ही पंड्या भी अब इन दिग्गजों के खास लिस्ट में शामिल हो गए हैं.

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे मैच में कप्तानी कर रहे ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। वनडे कप्तान के रूप में पहला टॉस जीतने की खुशी उनके चेहरे पर साफ नजर आई। टॉस के बाद पांड्या ने कहा, “ओस इस मैदान पर अहम किरदार निभा सकती है। लेकिन हम पहले बल्लेबाजी कई बार करते आए हैं इसलिए इस बार लक्ष्य का पीछा करते हुए खुद को चुनौती देने का प्रयास करेंगे।”

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अबतक कुल 143 वनडे मुकाबले खेले गए हैं. इस बीच ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा भारी रहा है. कंगारू टीम ने जहां 80 मुकाबलों में बाजी मारी है. वहीं ब्लू टीम को 53 मैचों में जीत नसीब हुई है. इसके अलावा 10 मैचों का कोई परिणाम नहीं निकल पाया है।

Back to top button