x
मनोरंजन

जूनियर एनटीआर और राम चरण को ऑस्कर देखने के लिए करना पड़ा करोड़ो का खर्चा


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

मुंबई – फिल्म ‘आरआरआर (RRR)’ के गाने ‘नाटू नाटू (Natu Natu)’ ने ऑस्कर अवॉर्ड जीतकर इतिहास रच दिया। 95वें अकाडमी अवॉर्ड्स में भारत की दो फिल्मों ‘आरआरआर’ और ‘द एलिफेंट व्हिसपरर्स’ ने बाजी मारते हुए देश का सीना गर्व से चौड़ा कर दिया। पूरे देश में इन दिनों फिल्मों के अवॉर्ड जीतने पर खुशी देखने को मिली। ‘नाटू नाटू’ ने जब बेस्ट ओरिजनल सॉन्ग का खिताब जीता तो इस गाने के कंपोजर से लेकर एक्टर, डायरेक्टर यहां तक कि लिरिसिस्ट की आंखें भी नम हो गईं थीं।

‘नाटू नाटू (Natu Natu)’ के नॉमिनेशन के लिए केवल म्यूजिक कंपोजर एमएम कीरावानी और लिरिसिस्ट चंद्रबोस को ही फ्री पासेज मिले थे, जिसमें उनके परिवार के सदस्य भी शामिल थे। यानी एमएम करावानी और चंद्रबोस अपने परिवार के सदस्यों को अपने साथ ऑस्कर 2023 अटैंड करने के लिए लेकर आ सकते थे। लेकिन ‘आरआरआर’ के डायरेक्टर से लेकर एक्टर तक को भी डॉल्बी थिएटर में बैठकर ऑस्कर अवॉर्ड देखने के लिए टिकट खरीदने पड़े थे।

एक टिकट का प्राइस करीब 25 हजार डॉलर था, यानी भारतीय करंसी में दर्शक को डॉल्बी थिएटर में लाइव ऑस्कर अवॉर्ड देखने के लिए करीब 20 लाख 63 हजार रुपये खर्चने पड़े। इस हिसाब से देखा जाए तो ‘आरआरआर’ की पूरी स्टारकास्ट को इस अवॉर्ड शो अटैंड करने के लिए करोड़ों रुपये खर्चने पड़े हैं। राजामौली ने सभी टिकटों का इंतजाम खुद ही करवाया था।

Back to top button