x
टेक्नोलॉजी

Honda ने लॉन्च की सबसे सस्ती बाइक Shine 100 -जाने फीचर्स और कीमत


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

नई दिल्ली – होंडा ने आज भारतीय बाजार में एक नई बाइक को लॉन्च किया है. कंपनी की ओर से भारतीय बाजार में नई 100CC बाइक शाइन (Honda Shine 100) को लॉन्च किया गया है. कंपनी की ओर से लॉन्च की गई शाइन बाइक के नए वेरिएंट में कई तरह के खास फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स को जोड़ा गया है. कंपनी ने इस बार नई शाइन में पीजीएम-एफआई (PGM-FI) भी शामिल है. बता दें कि होंडा की ये सबसे सस्ती बाइक में से एक है और आज से इसकी बुकिंग भी शुरू हो गई है.

होंडा को Shine 100 के बेहद किफायती कीमत के कारण इससे काफी उम्मीदें हैं. मोटरसाइकिल को विशेष रूप से शहरों में दैनिक यातायात को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किया गया है. इसके जरिए कंपनी ने ग्रामीण और अर्ध-शहरी ग्राहकों को टारगेट किया है. मार्केट में इसका मुकाबला Hero Splendor Plus, Bajaj Platina 100 और TVS Star City Plus से देखने को मिलेगा.

कंपनी की ओर से लॉन्च नई शाइन में काफी दमदार इंजन दिया गया है. इंजन की बात करें तो इस होंडा की इस नई बाइक में 100CC एयर कूल्ड सिंगल सिलेंडर फ्यूल इंजेक्टेड इंजन दिया गया है. साथ ही इस बाइक में फ्यूल पंप को फ्यूल टैंक से बाहर प्लेस कया गया है और इससे बाइक की कीमत को कम रखने में भी मदद मिलेगी. लंबे सफर के दौरान इस बाइक को ज्यादा आरामदायक बनाने के लिए 768 एमएम की सीट दी गई है. इसके अलावा इसमें साइड स्टैंड के साथ इनहिबिटर दिया गया है. बाइक में कॉम्बी ब्रेकिंग सिस्टम के साथ इक्वलाइजर, पीजीएम-एफआई तकनीक को भी जोड़ा गया है. इसकी ग्राउंड क्लियरेंस भी 168 एमएम रखी गई है.

Honda की इस 100cc मोटरसाइकिल की एक्स-शोरूम कीमत 64,900 रखी गई है. कम कीमत की वजह से उम्मीद की जा रही है कि यह मोटरसाइकिल बाजार में ग्राहकों की पसंद आसानी से बन सकती है. होंडा ने इसके लिए बुकिंग शुरू कर दी है. 100cc की इस बाइक में सिंगल सिलिंडर और एयर-कूल्ड इंजन देखने को मिलेगा. कंपनी की ओर से इसके लिए बुकिंग शुरू कर दी गई है और इसका प्रोडक्शन अगले महीने से शुरू किया जाएगा, जबकि डिलीवरी मई 2023 से शुरू होंगी.

Back to top button