x
भारत

वाराणसी को मिलेगा चैत्र नवरात्रि का तोहफा,मिलेगी 1800 करोड़ की सौगात


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

नई दिल्ली – 24 मार्च को पीएम मोदी काशी को 1800 करोड़ की योजनाओं की सौगात देंगे। इस दौरान वह फ्लोटिंग चेंजिंग रूम, रोपवे ट्रांसपोर्ट और स्मार्ट स्कूल सहित तमाम योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे। जानकारी के मुताबिक, पीएम अपने इस दौरे के दौरान करीब 5 घंटे का वक्त काशी में बिताएंगे।

प्रधानमंत्री मोदी वाराणसी में देश की पहली पब्लिक ट्रांसपोर्ट रोपवे परियोजना की आधारशिला भी रखेंगे।इसके साथ ही कैंट रेलवे स्टेशन से गोदौलिया के बीच रोपवे का काम शुरू हो जाएगा। यह परियोजना 644.49 करोड़ रुपये की है। कैंट से गोदौलिया तक पांच स्टेशन बनेंगे। प्रधानमंत्री 1781 करोड़ 90 लाख रुपये की 29 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास करेंगे। विकास परियोजनाओं की सूची बन गई है। इसका ब्योरा शासन को भी उपलब्ध करा दिया गया है। बाबतपुर स्थित लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर नया एयर ट्रैफिक कंट्रोल (एटीसी) भवन बन गया है।

28.23 करोड़ की लागत बाबतपुर एयरपोर्ट पर नया एटीसी टॉवर एवं टेक्निकल ब्लॉक का लोकार्पण होगा। इसके अलावा 46.49 करोड़ से ग्रामीण पेयजल की 19 परियोजनाएं की सौगात देंगे। औद्योगिक क्षेत्र करखियांव में इंटीग्रेटेड पैक हाउस का निर्माण हुआ है। 15.78 करोड़ से इसे तैयार किया गया है। 19.49 करोड़ रुपये के ट्रांस वरूणा क्षेत्र की पेयजल परियोजना की शुरुआत होगी। भेलूपुर स्थित जल संस्थान परिसर में दो मेगावाट क्षमता का सोलर पावर प्लांट तैयार हुआ है. इसमें 17.24 करोड़ रुपये खर्च हुए हैं।

5.89 करोड़ के कोनिया पंपिंग स्टेशन पर 0.8 मेगावाट क्षमता का सोलर पावर प्लांट लगाया गया है। स्मार्ट सिटी मिशन के तहत सड़कों का सुधार व मरम्मत कार्य फेज-2 का लोकार्पण भी होगा। इसके अलावा 9 करोड़ से सर्किट हाउस परिसर में अतिरिक्त भवन का निर्माण का भी पीएम सौगात देंगे। सारनाथ में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का उद्घाटन पीएम करेंगे। इसे बनाने में 6.73 करोड़ रुपये खर्च हुए हैं। इसके अलावा 4.94 करोड़ से औद्योगिक क्षेत्र चांदपुर के अवस्थापना व सुंदरीकरण का कार्य, 3.08 करोड़ की लागत से शहर में तीन अंतरगृही परिक्रमा पथ का पुर्निविकास, 2.86 करोड़ से सामने घाट के पास लठिया ड्रेन पर बाढ़ सुरक्षा के लिए फ्लिपर गेट और जाल्हूपुर में बने विद्युत पशु शवदाह गृह का उद्घाटन भी पीएम मोदी करेंगे।

Back to top button