शाहिद अफरीदी ने इंडियन टीम को पाकिस्तान भेजने की मोदी सरकार से अपील की -जाने

नई दिल्ली – पाकिस्तान के दिग्गज कप्तान शाहिद अफरीदी ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) से आग्रह किया है कि टीम इंडिया को एशिया कप 2023 के लिए पाकिस्तान का दौरा करने की अनुमति दी जाए. लेकिन हालात पाकिस्तान के साथ रिश्ते अच्छे नहीं बन पा रहे हैं, जिसके कारण दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय सीरीज नहीं हो पा रही है. हालांकि आईसीसी (ICC) टूर्नामेंट में दोनों टीमों का मुकाबला हो रहा है. लेकिन द्विपक्षीय सीरीज का मजा अलग ही होता है. ऐसे में पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी ने फिर से भारत-पाकिस्तान द्विपक्षीय क्रिकेट को फिर से बहाल कराए जाने पर अपनी राय दी है.
अफरीदी (Shahid Afridi) ने भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी (PM Modi) से भारत-पाकिस्तान द्विपक्षीय सीरीज को फिर से बहाल कराए जाने को लेकर अपील की है. अफरीदी ने दोहा में लीजेंड्स लीग क्रिकेट (एलएलसी) के फाइनल मैच के मौके पर कहा, ‘मैं मोदी साहब से दोनों देशों के बीच क्रिकेट होने देने का अनुरोध करूंगा.’
लीजेंड्स लीग क्रिकेट (LLC) के दोहा में होने वाले फाइनल मुकाबले से पहले शाहिद अफरीदी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि वह सुरेश रैना सहित कई पूर्व भारतीय खिलाड़ियों के साथ मैत्रीपूर्ण संबंध बनाए रखते हैं. उन्होंने कहा, ”भारत आ जाता तो बहुत अच्छा होता. यह भारत के लिए क्रिकेट और पाकिस्तान की ओर एक कदम होता. यह युद्धों और झगड़ों की पीढ़ी नहीं है. हम चाहते हैं कि रिश्ते बेहतर हों. मुझे याद है जब हम भारत आए थे तो हमें शानदार प्रतिक्रिया मिली थी. अगर आपको 2005 की सीरीज याद हो तो हरभजन और युवराज शॉपिंग करने और रेस्टोरेंट जाते थे और कोई उनसे पैसे नहीं लेता था. यही दोनों देशों की खूबसूरती है.”
अपनी बात रखते हुए अफरीदी ने कहा, ‘अगर हम किसी से दोस्ती करना चाहते हैं और वो हमसे बात नहीं करते हैं. हम क्या कर सकते हैं? इसमें कोई शक नहीं कि बीसीसीआई (BCCI) काफी मजबूत और बड़ा बोर्ड है, लेकिन जब आप मजबूत होते हैं तो आप पर ज्यादा जिम्मेदारी होती है. आप दुश्मन बनाने की कोशिश न करें, आपको दोस्त बनाने की जरूरत है. जब आप दोस्त बनाते हैं, तो आप मजबूत होते हैं.’