ट्रेन की टिकट खो जाने पर क्या करें?
नई दिल्ली – भारतीय रेल प्रतिदिन लाखों लोगों को देश के विभिन्न भागों में पहुँचाती है। ट्रेन से सफर करने वाले लोगों को भारतीय रेलवे की सभी सुविधाओं से परिचित होना चाहिए। कई बार जानकारी के अभाव में यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। जैसे यात्रा के दौरान या यात्रा से पहले टिकट खो जाने पर क्या करें।
यदि आप अपना टिकट खो देते हैं तब भी आप यात्रा कर सकते हैं। यात्रा के दौरान टीटीई आपको बिल्कुल भी परेशान नहीं करेगा। लेकिन इसके लिए आपको कुछ नियमों को जानने की जरूरत है। टिकट गुम होने की स्थिति में आपको टीटीई से संपर्क करना होगा और उसे आईआरसीटीसी ऐप में कोच और बर्थ संदेश दिखाना होगा।
अगर आपके पास मोबाइल और टिकट दोनों नहीं है तो ऐसी स्थिति में आपको तुरंत टीटीई के पास जाना होगा। टीटीई आपको एक डुप्लीकेट टिकट देगा और आप इसके साथ अपनी यात्रा पूरी कर सकते हैं। इसके लिए आपको टीटीई को 50 से 100 रुपए तक जुर्माना देना होगा।
यात्री की यात्रा की जानकारी यानी पीएनआर सीट नंबर, कोच नंबर यात्रा से पहले रेलवे की तरफ से मैसेज कर दिया जाता है। आप उन संदेशों को टीटीई को दिखा कर भी यात्रा जारी रख सकते हैं।