Close
मनोरंजन

रजनीकांत की बेटी ऐश्वर्या घर हुई गहनों की चोरी,FIR दर्ज

मुंबई – एक्‍ट्रेस और फिल्‍ममेकर ऐश्‍वर्या ने चेन्‍नई के तेयनमपेट थाने में शिकायत दर्ज कराई है, जिसके बाद पुलिस ने मामले में एफआईआर दर्ज कर ली है। ऐश्‍वर्या रजनीकांत ने दावा किया गया है कि उनके चेन्नई वाले घर के लॉकर से सोने और हीरे के 60 आभूषण गायब हैं। इन गहनों की कीमत 3.60 लाख रुपये है। गहनों का वजन करीब 60 तोला बताया जा रहा है। ऐश्‍वर्या ने बताया है कि उन्होंने 2019 में अपनी बहन सौंदर्या की शादी के लिए इन गहनों का इस्तेमाल किया था।

ऐश्वर्या ने गहनों को एक लॉकर में रखा था और उसके घर के कुछ नौकरों को इसकी जानकारी थी। तेय्नाम्पेट पुलिस ने आईपीसी की धारा 381 के तहत मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है। ऐश्वर्या रजनीकांत इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म लाल सलाम की शूटिंग में बिजी हैं। एक्ट्रेस शूटिंग के लिए तमिलनाडु के अलग-अलग शहरों का दौरा कर रही हैं।

Aishwaryaa Rajinikanth ने बताया है कि उन्‍होंने गहनों को घर के एक लॉकर में रखा था। उनके अलावा इसके बारे में उनके कुछ नौकरों को इसकी जानकारी थी। तेनामपेट पुलिस ने आईपीसी की धारा 381 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। ऐश्‍वर्या ने कहा है कि उन्‍होंने आख‍िरी बार बहन की शादी के दौरान 2019 में ही ये गहने देखे थे, जो अब गायब हैं।

Back to top button