दिल्ली शराब नीति में ईडी के सामने पेश हाेंगी के. कविता

नई दिल्ली – जांच एजेंसी ने कविता को समन जारी किया था। जिसके खिलाफ वह सुप्रीम कोर्ट पहुंची थी। मामले में अब ईडी ने सुप्रीम कोर्ट में कैविएट दायर किया है। के. कविता ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर करते हुए कहा कि नियमानुसार ईडी एक महिला को दफ्तर में बुलाकर पूछताछ करने के लिए समन नहीं भेज सकती है। उनसे उनके आवास पर ही पूछताछ की जानी चाहिए।
Delhi | Security deployed outside the residence of Telangana CM and BRS chief K Chandrashekar Rao
CM's daughter and party MLC K Kavitha is scheduled to appear before ED today in connection with the Delhi liquor policy case. pic.twitter.com/3osZ3EQ9GM
— ANI (@ANI) March 20, 2023
इससे पहले उनसे इस मामले में एक बार 9 घंटे तक पूछताछ हो चुकी है। ईडी ने 16 मार्च को भी के कविता को पूछताछ के लिए नोटिस दिया था, लेकिन वो नहीं आईं। इस बीच वह सुप्रीम कोर्ट चली गई और ईडी के नोटिस को अवैध करार देने की मांग की। उन्होंने ये भी कहा कि एक महिला होने के नाते उनसे घर में पूछताछ हो उन्हें ईडी दफ्तर न बुलाया जाए। सुप्रीम कोर्ट ने ईडी से उनकी पूछताछ पर फिलहाल रोक लगाने से मना कर दिया था,इसे लेकर सुप्रीम कोर्ट 22 मार्च को सुनवाई करेगा।
के कविता को इंडोस्पिरिट्स के बैंक स्टेटमेंट और शेयरों के दस्तावेजों के साथ सामना कराया जा सकता है. दिल्ली हैदराबाद में हुई बैठकों के बारे में पूछताछ होगी। साउथ ग्रुप का जो एक फाइव स्टार होटल में रुका था, उसकी जानकारी ली जाएगी और फोटोकॉपी ड्राफ्ट एक्साइज पॉलिसी के बारे में पूछताछ होगी। कुछ आरोपियों के फोन में ड्राफ्ट एक्साइज पॉलिसी कैसे थी। गिरफ्तार आरोपियों के बयान से सामना कराया जाएगा. ईडी ने अपनी अभियोजन शिकायत में आरोप लगाया है कि कैसे कविता ने अपने सहयोगी अरुण रामचंद्र पिल्लई के माध्यम से शराब निर्माता इंडोस्पिरिट्स के शेयरों को चोरी-छिपे खरीदा था। के कविता ने कथित तौर पर इंडोस्पिरिट्स के 65% शेयरों को नियंत्रित किया।
कैविएट एक कानूनी दस्तावेज है जिसके जरिए न्यायालय को कोई विशेष कार्रवाई करने से रोकने का आग्रह अथवा विपक्षी पार्टी को कोई राहत देने के पहले कैविएट दाखिल करने को अपना पक्ष रखे जाने का मौका दिया जा सके।