AC खरीदने का चक्कर छोड़,यहाँ से लाए रेंट पर AC
नई दिल्ली – अब ज्यादातर घरों में AC लगवाने की प्लानिंग शुरू हो गई है. ऐसे में अगर आपको AC की कीमत बजट के बाहर है तो आज हम आपकी इस टेशंन को खत्म कर देगें। कैसा हो कि अगर हम कहें कि अब आपको एसी खरीदने के लिए एक साथ मोटी रकम नहीं देनी पड़ेगी। ऐसे कई ऐप और ऑनलाइन प्लेटफॉर्म उपलब्ध हैं जो आपको अलग-अलग प्राइस कैटेगरी में AC किराए पर लेने की अनुमति देनी चाहिए। यहां हम आपको तीन ऐसी ही ऐप्स के बारे में बता रहे हैं।
Rentomojo:
फर्नीचर और डिवाइसेज तक यहां पर कई चीजें रेंट पर उपलब्ध कराई जाती हैं। यह सर्विस दिल्ली, मुंबई, नोएडा, गुड़गांव, चेन्नई, बेंगलुरु, कोलकाता समेत अन्य कई जगहों पर यह सर्विस उपलब्ध है। यह ऐप गूगल प्ले स्टोर और एपल एप स्टोर दोनों पर डाउनलोड के लिए उपलब्ध हैं। रेंटोमोजो पर AC का किराया 1 टन के लिए 1859 रुपये प्रति माह से शुरू होता है। इस सर्विस में रिलोकेशन, अपग्रेड्स, इंस्टॉलेशन और मेंटेनेंस आदि शामिल है।
CityFurnish: रेंट पर AC
CityFurnish फर्नीचर और डिवाइसेज रेंट पर देती है। इस प्लेटफॉर्म की सर्विस का फायदा दिल्ली, नोएडा, गुड़गांव, हैदराबाद, मुंबई और बेंगलुरु के साथ कई बड़े शहरों में मिलता है। इसमें आपको एक विंडो AC मॉडल मिल रहा है जो मंथली 1069 रुपये और Slipt AC को मंथली 1,249 रुपये में मिल सकता है। ऐसे में अगर आप यहां से एसी रेंट पर लेते हैं तो आपको सिक्योरिटी फीस का भुगतान करना होगा।