x
भारत

योगी के मंत्री का नायक अवतार,15 मिनट में भेजो सस्पेंशन लेटर, मैं 16वें मिनट में तुम्हारा भेजता हु -वीडियो


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

नई दिल्ली – वायरल वीडियो में मंत्री दिनेश प्रताप सिंह डीएचओ से ड्यूटी पर नदारद कर्मचारी का निलंबन पत्र मांग रहे हैं। 15 मिनट में सस्पेंशन नहीं तो 16वें मिनट में अधिकारी को ही सस्पेंड करने की बात कह रहे हैं. मंत्री ने कहा जिस कर्मचारी को तुमने यहां भेजा है वो गायब है। यहां किसान परेशान है और तुम लोग आराम कर रहे हो।जिस कर्मचारी की यहां ड्यूटी लगी है उसका सस्पेंशन लेटर मुझे 15 मिनट के अंदर भेजो वरना मैं 16वें मिनट पर तुम्हारा सस्पेंशन लेटर भेजता हूं।

बीते दिनों सपा नेता अखिलेश यादव ने बयान दिया था कि अबकी बार आलू गिराएगा सरकार। इसके बाद से आलू किसानों की बदहाली को लेकर राजनीति गरमा गई थी। सरकार ने भी आनन फानन में अपने मंत्रियों और विभाग के अफसरों को मैदान में उतार दिया था कि वह आलू किसानों की परेशानियों का निपटारा करें। इसी क्रम में अपनी एक टांग के टूटे होने के बावजूद उद्यान राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार दिनेश प्रताप सिंह जिले में समीक्षा करने आए थे।

उद्यान राज्यमंत्री दिनेश प्रताप सिंह बुधवार को हरदोई पहुंचे थे. वो हरदोई के सांडी में एक कोल्डस्टोर का निरीक्षण करने गए थे। मंत्री के कोल्डस्टोर पहुंचते ही वहां मौजूद आलू किसानों ने उनसे कोल्डस्टोर के कर्मचारियों और अधिकारियों की शिकायत की. जिसके बाद गुस्साए राज्यमंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने हरदोई के DHO सुरेश कुमार को सस्पेंड कर दिया। कर्मचारी और अधिकारी तनाव में आ गए, निरीक्षण के दौरान उनको उद्यान विभाग का कर्मचारी भी गायब मिला. ये कर्मचारी लखीमपुर का रहने वाला है। DHO लखीमपुर ने ही इसकी तैनाती हरदोई में की थी. कोल्ड स्टोर पर इतनी लापरवाही देखकर राज्यमंत्री दिनेश प्रताप सिंह का पारा और चढ़ गया।

Back to top button