मुंबई – आरआरआर और द एलिफेंट व्हिस्परर्स ने इतिहास रचते हुए, इस बार दो ऑस्कर अपने नाम किए हैं। हालांकि तीसरी फिल्म ऑल दैट ब्रीथ्स को सिर्फ नॉमिनेशन से ही संतोष करना पड़ा। आरआरआर फिल्म के गाने नाटू-नाटू ने बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग का ऑस्कर जीता। इसके बाद तो पूरे देश में खुशी की लहर दौड़ गई। तो वहीं बेस्ट शॉर्ट डॉक्यूमेंट्री कैटेगरी में भारतीय डॉक्यूमेंट्री द एलिफेंट व्हिस्परर्स ने सबको पीछे छोड़ते हुए अवॉर्ड अपने नाम किया।
And we did it… #Oscars95 #NaatuNaatu #RRRMovie
Congratulations @mmkeeravaani Sir ji, Jakkanna @ssrajamouli , @boselyricist garu, the entire team and the nation 🇮🇳 pic.twitter.com/LCGRUN4iSs
— Jr NTR (@tarak9999) March 13, 2023
We have won!!
We have won as Indian Cinema!!
We won as a country!!
The Oscar Award is coming home!@ssrajamouli @mmkeeravaani @tarak9999 @boselyricist @DOPSenthilKumar @Rahulsipligunj @kaalabhairava7 #PremRakshith @ssk1122 pic.twitter.com/x8ZYtpOTDN— Ram Charan (@AlwaysRamCharan) March 13, 2023
इस साल आयोजित ऑस्कर 2023 में ‘बेस्ट डॉक्युमेंट्री शॉर्ट्स’ की लिस्ट में डॉक्यू ‘द एलिफेंट व्हिस्परर्स’ ने भी बाजी मार ली और इसी के साथ ऑस्कर 2023 में भारत ने इतिहास रच दिया है।’द एलीफेंट व्हिस्परर्स’ को ऑस्कर अवॉर्ड मिलने के बाद से सभी खुशी से झूम रहे हैं। ये किसी भारतीय प्रोडक्शन के लिए पहला ऑस्कर है। इसी खुशी के मौके पर गुनीत मोंगा ने सोशल मीडिया पर अपनी खुशी जाहिर की है। गुनीत मोंगा के सोशल मीडिया पोस्ट करते हुए उन्हें सेलेब्स और फैंस द्वारा जमकर बधाइयां मिलनी शुरू हो गई हैं।
महेश बाबू ने ट्विटर पर शेयर किया, “और ये रहा… नाटू नाटू!! सभी सीमाओं को पार करते हुए !! mmkeeravaani garu, boselyricist और RRR की पूरी टीम को ऑस्कर में उनकी शानदार जीत के लिए बधाई !! एक खुशी का पल! भारतीय सिनेमा के लिए उन्होंने एक अन्य ट्वीट में लिखा किया, TheElephantWhisperers की पूरी टीम को सर्वश्रेष्ठ शॉर्ट डॉक्यूमेंट्री का ऑस्कर जीतने पर बधाई… एक शानदार फिल्म और एक और अभूतपूर्व जीत।