x
बिजनेस

अमेरिका के सिलिकॉन वैली बैंक के बाद अब सिग्नेचर बैंक बंद होने की कगार पर


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

नई दिल्ली : अमेरिका के सिग्नेचर बैंक और सिलिकॉन वैली बैंक डूबने की खबरें पूरी दुनिया की सुर्खियां बनी हुई हैं। अब इसे लेकर अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन का बड़ा बयान सामने आया है। पहले सिलिकॉन वैली बैंक (SVB) बैंक और अब एक और अमेरिकी बैंक पर ताला लटक गया है। अमेरिका में बैंकिंग संकट के बीच अब सिग्नेचर बैंक (Signature bank) पर अस्थाई रूप से ताला लग दिया गया है। सिग्नेचर बैंक के पास क्रिप्टोकरेंसी का स्टॉक था। क्रिप्टोकरेंसी में जोखिम को देखते हुए इस बैंक को अस्थाई तौर पर बंद करने का फैसला किया गया है। आपको बता दें कि सिग्नेचर बैंक न्यूयॉर्क का एक क्षेत्रीय बैंक है। वहीं एक हफ्ते के भीतर ये दूसरा अमेरिकी बैंक है, जिसे बंद किया गया है।

जो बाइडन ने ट्वीट करते हुए लिखा कि ‘इस गड़बड़ी के लिए जो भी जिम्मेदार हैं, उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। साथ ही बड़े बैंकों की निगरानी और रेगुलेशन को भी मजबूत किया जाएगा ताकि फिर ऐसी स्थिति का सामना ना करना पड़े। अमेरिकी राष्ट्रपति ने एक अन्य ट्वीट में लिखा कि अमेरिकी लोग और अमेरिकी बिजनेस जगत को हम सुनिश्चित करना चाहते हैं कि उनकी बैंकों में जमा रकम सुरक्षित है और उन्हें जब भी इसकी जरूरत होगी, वह इसे निकाल सकते हैं।’

सिलिकॉन वैली बैंक के बंद होने से भारत में भी टेंशन बढ़ी है। अमेरिकी बैंकों पर ताला लगने की खबरों से भारत की भी मुश्किल बढ़नी तय है। भारत के कई स्टार्टअप्स में सिलिकॉन वैली बैंक का निवेश है।

Back to top button