x
टेक्नोलॉजी

बेल्जियम में हुआ टिकटोक बंद,अब तक इन देशों में लग चुका है प्रतिबंध


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

नई दिल्ली –बेल्जियम के प्रधानमंत्री अलेक्जेंडर डी क्रू (Alexander De Croo) ने शुक्रवार (10 मार्च) को चीनी वीडियो-शेयरिंग प्लेटफॉर्म टिक टॉक को सरकारी कर्मचारियों के फोन से बैन करने की घोषणा की.प्रधानमंत्री डी क्रू ने कहा कि बेल्जियम (Belgian) की राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद ने टिक टॉक से बड़ी मात्रा में डेटा से जुड़े जोखिमों के बारे में बताया था. उन्होंने बताया कि इसका स्वामित्व चीनी फर्म बाइटडांस के पास है. ऐसे में उन्होंने देश की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए टिक टॉक को बैन करने का फैसला लिया.

ऐसे देश और क्षेत्र हैं, जिन्होंने टिकटॉक पर आंशिक या पूर्ण प्रतिबंध लागू किया है। आपको मालूम हो कि भारत ने गोपनीयता और सुरक्षा चिंताओं को लेकर 2020 में मैसेजिंग ऐप वीचैट सहित टिकटॉक और दर्जनों अन्य चीनी ऐप पर प्रतिबंध लगा दिया। बता दें कि यह प्रतिबंध विवादित हिमालयी सीमा पर भारतीय और चीनी सैनिकों के बीच हुई झड़प के तुरंत बाद आया था, जिसमें 20 भारतीय सैनिकों की मौत हो गई थी और दर्जनों घायल हो गए थे। भारत ने कंपनियों को गोपनीयता और सुरक्षा आवश्यकताओं पर सवालों का जवाब देने का मौका दिया गया था, लेकिन प्रतिबंध को जनवरी 2021 में स्थायी कर दिया गया था।

इसके अलावा पाकिस्तानी अधिकारियों ने अक्टूबर 2020 से कम से कम चार बार टिक टॉक पर थोड़े समय के लिए प्रतिबंध लगाया है. अफगानिस्तान के तालिबान ने युवाओं को ‘गुमराह’ होने से बचाने का तर्क देते हुए 2022 में टिक टॉक और चीनी गेम पबजी पर प्रतिबंध लगा दिया. साथ ही पिछले साल भारत-चीन सीमा विवाद के बाद सरकार ने 200 से ज्यादा चीनी ऐप्स को बैन कर दिया था.

Back to top button