IND vs AUS: टेस्ट मैच के दौरान हुआ इस खिलाड़ी के मां निधन
नई दिल्ली – चौथे टेस्ट मैच के दौरान इस दिल तोड़ देने वाली खबर से अचानक क्रिकेट जगत में शोक की लहर दौड़ गई है. दरअसल, ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस की मां मारिया कमिंस का गुरुवार देर रात को निधन हो गया है. बता दें कि दिल्ली में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच के बाद पैट कमिंस अपनी बीमार मां मारिया कमिंस को देखने ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना हो गए थे.
ऑस्ट्रेलियाई टीम शोक प्रकट करने के लिए आज अपनी बांह पर काली पट्टी पहनकर खेलेगी. बता दें कि बॉर्डर गावस्कर सीरीज के पहले दो टेस्ट मैचों में पैट कमिंस खेले थे. पैट कमिंस की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया को नागपुर में पारी और 132 रनों से हार का सामना करना पड़ा.वहीं, दिल्ली में ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हार मिली थी. दिल्ली में खेले गए दूसरे टेस्ट के बाद कमिंस स्वदेश लौट गए थे, जिसके बाद स्टीव स्मिथ को टीम की कमान सौंपी गई. पैट कमिंस अभी भी सिडनी में ही हैं. आखिरी टेस्ट के बाद तीन वनडे मैच खेले जाने हैं और कमिंस के खेलने को लेकर फैसला बाद में होगा.
ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के हेड कोच एंड्रयू मैकडोनाल्ड ने शुक्रवार सुबह अपने खिलाड़ियों को यह सूचित किया कि पैट कमिंस की मां मारिया कमिंस का स्तन कैंसर के कारण निधन हो गया है. पैट कमिंस की मां मारिया कमिंस स्तन कैंसर से पीड़ित थी और लंबे समय से उनका इलाज चल रहा था. ऑस्ट्रेलियाई टीम पैट कमिंस की मां मारिया कमिंस के सम्मान में आज अहमदाबाद में खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच के दूसरे दिन ‘ब्लैक आर्म बैंड’ पहनकर खेल रही है. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने ट्विटर पर बयान जारी करते हुए कहा कि हम मारिया कमिंस के निधन से बहुत दुखी हैं.