पाकिस्तान से परमाणु हथियार छीन सकता है अमेरिका
नई दिल्ली – पाकिस्तान को आईएमएफ कर्ज नहीं दे रहा है और शहबाज शरीफ सरकार सऊदी अरब के सामने गिड़गिड़ा रही है। पाकिस्तान की मदद के लिए चीन भले ही आगे आया है लेकिन इससे उसका सिरदर्द कम नहीं होने जा रहा है। इस बीच पूरी दुनिया में पाकिस्तान में गृहयुद्ध भड़कने की आशंका जताई जा रही है। कहा जा रहा है कि पाकिस्तान परमाणु हथियार संपन्न देश है और दुनिया उसे गिरने नहीं देगी। इस पर विशेषज्ञों का कहना है कि पाकिस्तान बर्बाद होता है तो अमेरिका पहला देश होगा जो आगे आएगा और मदद करने के बदले में परमाणु बम को अपने कब्जे में ले लेगा।
पाकिस्तान बर्बाद हुआ तो फिर वो ब्लैकमेल करने लगेगा। इसके बाद अमेरिका उससे वो हथियार छीन लेगा। डॉक्टर खान ने कहा कि अमेरिका की खुफिया एजेंसियां और सेना इतनी अक्षम नहीं है। लादेन को मारने के बाद अमेरिका कहता था कि पाकिस्तान के परमाणु हथियारों पर खतरा है। हालांकि अब अमेरिका पाकिस्तानी परमाणु बमों पर कुछ नहीं कहता है।
बता दें कि पाकिस्तानी पीएम शहबाज शरीफ के भारत संग ईमानदार बातचीत वाले बयान को लेकर प्रोफेसर मुक्तदर खान खासी सुर्खियों में हैं। इस्लामिक स्टडीज प्रोग्राम के डायरेक्टर डॉ. मुक्तदर खान कहते हैं कि साफ तौर पर कहूं तो अगर मुझे हजारों और लाखों बार भी ये पूछा जाए कि मैं भारत में एक मुस्लिम की तरह रहना चाहूंगा या फिर पाकिस्तान में एक हिंदू की तरह रहना चाहूंगा तो मेरा हर बार जवाब होगा कि मैं हर बार भारत में मुस्लिम बनकर रहना चाहूंगा।