Close
विश्व

पाकिस्तान के बलूचिस्तान में हुआ बस में विस्फोट

नई दिल्ली – पाकिस्तान के बलूचिस्तान में भीषण बम ब्लास्ट हुआ है. हमले में बलूचिस्तान कांस्टेबुलरी (BC) पुलिस के कम से कम नौ जवानों की मौत हो गई है और 13 घायल बताए जा रहे हैं। यह हमला बलूचिस्तान के बोलन में हुआ है. पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, हमला उस बस को निशाना बनाकर किया गया जिसमें पुलिस के जवान सफर कर रहे थे। बस जैसे ही एक छोटी पुलिया के पास पहुंची उसको बम से उड़ा दिया गया।

धमाका बोलन के कंबरी पुल इलाके के पास हुआ है। सुरक्षा बल के जवानों को ले जा रहे एक ट्रक के पास धमाका हुआ, जिसके कारण ट्रक पलट गया। घटना के तुरंत बाद घायलों को मंडल मुख्यालय अस्पताल में इलाज के लिए ट्रांसफर किया जा रहा है।

पुलिस ने साझा किया कि बलूचिस्तान कांस्टेबुलरी के जवान सिबी में एक कार्निवाल में ड्यूटी करने के बाद क्वेटा लौट रहे थे। एसएसपी महमूद नोटजई ने कहा कि जाहिर तौर पर यह एक आत्मघाती हमला था, हालांकि, जांच के बाद विस्फोट की सही प्रकृति का पता लगाया जा सकता है। हमले के तुरंत बाद घटनास्थल पर बम निरोधक दस्ते को बुलाया गया। एसपी ने बताया कि पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी गई है। साथ ही बड़ी संख्या में पुलिस बल भी तैनात कर दिया गया है।

Back to top button