x
लाइफस्टाइल

जाने क्यों मनाया जाता है अंतर्राष्‍ट्रीय महिला दिवस


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

नई दिल्ली – हर साल 8 मार्च को इंटरनेशनल विमेंस डे यानी अंतरराष्‍ट्रीय महिला दिवस मनाया जाता है. यह क्रम करीब एक सदी से ज्‍यादा वक्‍त से चला आ रहा है. महिला अधिकार कार्यकर्ता रहीं क्लारा जेटकिन ने 1910 में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस की बुनियाद रखी थी.

कोपेनहेगेन में हुए सम्मेलन में 17 देशों से 100 महिलाएं शामिल हुई थीं और वो क्लारा जेटकिन के सुझाव पर सहमत हो गईं. इसके बाद 1911 में ऑस्ट्रिया, डेनमार्क, जर्मनी और स्विट्जरलैंड में पहला अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मनाया गया. तब से अब तक इस दिवस को 112 साल हो गए. इस बाद दुनिया 112वां अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मनाने जा रही है.

जामुनी रंग इंसाफ और सम्मान का प्रतीक है. जबकि हरा रंग को उम्मीद जगाने वाला बताया गया है और सफेद रंग को शुद्धता का प्रतीक बताया गया है. यानी महिलाओं के सम्‍मान और उन्‍हें न्‍याय की उम्‍मीद के साथ इस खास दिवस का कनेक्‍शन इन रंगों से बताया जाता है.

Back to top button