अनुपमा फेम रुपाली गांगुली मांगी ने सुंबुल तौकीर खान से माफ़ी -जाने क्यों ?
मुंबई – एक्ट्रेस सुंबुल तौकीर खान इन दिनों खूब लाइमलाइट बटोर रही हैं। सुंबुल अभी महज 19 साल की हैं लेकिन एक्ट्रेस अपने करियर में बुलंदियों पर हैं। इतना ही नहीं, सुंबुल ने इस छोटी सी उम्र में अपना खुद का घर भी खरीद लिया है, जिसकी जानकारी एक्ट्रेस ने अपने फैंस को सोशल मीडिया पर दी। नए घर की खुशी में एक्ट्रेस ने अपने इंडस्ट्री के दोस्तों को पार्टी दी, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। सुंबुल ने भी कई फोटोज शेयर कीं, जिस पर कमेंट कर टीवी की अनुपमा (Anupama) यानी रुपाली गांगुली ने एक्ट्रेस से माफी मांगी है।
सुंबुल ने अपनी इस हाउस पार्टी में रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly) को भी इनवाइट किया था, लेकिन वह अपने काम की वजह से नहीं पहुंच पाईं। इसी के चलते अब रुपाली ने एक्ट्रेस से माफी मांगी है। सुंबुल ने अपनी पार्टी की ढेर सारी फोटोज शेयर कीं, जिस पर टीवी की अनपुमा ने कमेंट करते हुए लिखा, ‘सॉरी रे मैं नहीं आ पाई। इसे मिस कर रही हूं। लेकिन जल्द ही मिलते हैं। तुम पर बहुत गर्व है।’