G-20 Summit: दुनिया भर से आएंगे 70 प्रतिनिधि,जी-20 बैठक में जापान नहीं होगा शामिल?
दिल्ली – भारत में 1 मार्च को जी20 राजनयिकों की बैठक होने वाली है और जापान ने अब तक ये नहीं तय किया है कि इस बैठक में कौन शामिल होगा। विदेश मंत्री योशिमासा हयाशी ने मंगलवार यानी आज के संवाददाता सम्मेलन में कहा कि जी-20 बैठक में जापान की तरफ से कौन शामिल होगा, इस पर अभी कोई फैसला नहीं हुआ है। दिसंबर 2022 से जी-20 देशों की अध्यक्षता करने की जिम्मेदारी भारत को मिली है। भारत की अध्यक्षता में देश भर में जी-20 की 200 से अधिक बैठकों का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि धर्मशाला में होने वाली इस बैठक में दुनिया भर से आने वाले करीब 70 प्रतिनिधियों को हिमाचल प्रदेश की पहचान से जुड़े प्रतीकों से अवगत करवाया जाएगा।
इससे पहले खबर आई थी कि घरेलू संसदीय सत्रों के कारण जापान के शीर्ष राजनयिक G20 में समकक्षों के साथ बैठक में शामिल नहीं होंगे। हयाशी ने संवाददाताओं से कहा कि जापान मानवीय सहायता के रूप में म्यांमार को अतिरिक्त $60.3 मिलियन की मदद देगा।
जी20 में अर्जेंटीना, ऑस्ट्रेलिया, ब्राजील, कनाडा, चीन, जर्मनी, फ्रांस, भारत, इंडोनेशिया, इटली, जापान, मैक्सिको, रूस, सऊदी अरब, दक्षिण अफ्रीका, दक्षिण कोरिया, तुर्की, यूनाइटेड किंगडम, संयुक्त राज्य अमेरिका और यूरोपीय संघ शामिल हैं।