
नई दिल्ली – अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) ने भारतीय मूल के अजय बंगा (Ajay Singh Banga) को वर्ल्ड बैंक का अगला अध्यक्ष बनाए जाने के लिए नामित किया है. यह जानकारी बृहस्पतिवार को व्हाइट हाउस ने एक बयान में दी. 63 साल के अजय बंगा इंडो-अमेरिकन हैं और फिलहाल इक्विटी फर्म जनरल अटलांटिक के वाइस चेयरमैन के तौर पर काम कर रहे हैं. अजय बंगा इससे पहले मशहूर क्रेडिट कंपनी मास्टरकार्ड के भी CEO रह चुके हैं.
President Joe Biden has announced that the United States is nominating former CEO of Mastercard Ajay Banga to be President of the World Bank: The White House
(File photo) pic.twitter.com/C7eEnn3w4R
— ANI (@ANI) February 23, 2023
बंगा को 2012 में फॉरेन पॉलिसी एसोसिएशन मेडल, 2016 में भारत के चौथे सर्वोच्च नागरिक सम्मान- पद्म श्री से सम्मानित किया जा चुका है।बंगा वर्तमान में जनरल अटलांटिक में उपाध्यक्ष के रूप में कार्यरत हैं। पहले, वह मास्टरकार्ड के अध्यक्ष और सीईओ थे, कंपनी को रणनीतिक, तकनीकी और सांस्कृतिक परिवर्तन के माध्यम से आगे बढ़ा रहे थे। अपने करियर के दौरान, वह प्रौद्योगिकी, डेटा, वित्तीय सेवाओं और समावेशन के लिए नवाचार करने जैसे प्रयासों के कारण एक वैश्विक नेता बन चुके हैं।
दुनिया के विकास के लिए कर्ज देने का दावा करने वाला वर्ल्ड बैंक फिलहाल अगले प्रेसिडेंट के लिए कैंडिडेट्स के नॉमिनेशन ले रहा है. यह प्रोसेस 29 मार्च तक चलेगी. हालांकि अजय बंगा का दावा इस लिहाज से थोड़ा कमजोर लग रहा है, क्योंकि वर्ल्ड बैंक प्रबंधन इस बार किसी महिला उम्मीदवार को आगे बढ़ाने के लिए ‘मजबूती’ से सोच रहा है. अमूमन वर्ल्ड बैंक का प्रेसिडेंट उस आदमी को चुना जाता है, जो पूरी तरह अमेरिकी होता है. यह ठीक उसी तरह है,जैसे अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) का मुखिया पारंपरिक रूप से कोई यूरोपियन ही चुना जाता है. वर्ल्ड बैंक में सबसे ज्यादा शेयर अमेरिकी सरकार के पास ही हैं.
अजय बंगा की अमेरिका में रहने वाले भारतीयों में विशेष पहचान है. उन्हें ‘सबसे शक्तिशाली भारतीय’ लिस्ट में दुनिया में चौथे नंबर पर चुना जा चुका है. अमेरिकन इंडियन फाउंडेशन के जॉइंट प्रेसिडेंट अजय बंगा (Ajay Banga) विदेश नीति संघ और वित्तीय सेवा गोलमेज सम्मेलन के भी सदस्य हैं. साथ ही वे विदेश संबंध परिषद (Foreign Relations Council) और न्यूयॉर्क आर्थिक क्लब (Economic Club of New York) के भी मेंबर हैं.
अजयपाल सिंह बंगा (Ajaypal Singh Banga) का जन्म महाराष्ट्र के पुणे जिले के खड़की (Khadki, Pune, Maharashtra) में 10 नवंबर 1959 को हुआ था. हालांकि अब वे अमेरिकी नागरिक हैं. उनके पिता का नाम हरभजन सिंह बंगा और मां का नाम जसवंत बंगा है. अजय के एक भाई एमएस बंगा भी हैं, जो Uniliver कंपनी में बड़े पद पर हैं. उनकी पत्नी का नाम ऋतु बंगा है. मूल रूप से उनका परिवार पंजाब के जालंधर जिले का रहने वाला था. उनके दादा एक डॉक्टर थे. उनके पिता सेना में थे. इस कारण जगह-जगह ट्रांसफर के चलते बंगा ने अपनी स्कूलिंग सिकंदराबाद, जालंधर, दिल्ली और हैदराबाद के स्कूलों में की है. IIM अहमदाबाद से MBA करने से पहले उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी (Delhi University) के सेंट स्टीफंस कॉलेज (St. Stephen’s College) से इकोनॉमिक्स में BA ऑनर्स की डिग्री ली थी. पिछले साल आई एक रिपोर्ट में उनके पास 217 मिलियन डॉलर की संपत्ति आंकी गई थी.