
मुंबई – आदित्य रॉय कपूर इन दिनों अपनी सीरीज ‘द नाइट मैनेजर’ के प्रमोशन में बिजी हैं. वहीं इस अपकमिंग शो की स्क्रीनिंग के दौरान एक्टर के साथ शॉकिंग घटना हो गई. दरअसल एक महिला फैन ने एक्टर के साथ तस्वीर लेने के बहाने उन्हें जबरदस्ती किस करने की कोशिश की. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो को देख फैंस हैरान हैं.
Aditya Roy Kapur with fans at the screening of #TheNightManager tonight. pic.twitter.com/rOWtYkgNuN
— Aditya Roy Kapur FC (@ARKfanatics) February 15, 2023
इस वीडियो में एक महिला आदित्य के साथ सेल्फी लेने के लिए पहुंचती है। वह सेल्फी क्लिक कराती है इसके बाद वह जबरदस्ती आदित्य के गाल पर किस करने की कोशिश करने लगती है। आदित्य मुस्कुराते हुए उसे किसी तरह रोकने की कोशिश करते हुए नजर आए। वह महिला को पीछे करते हैं, बावजूद इसके फैन नहीं मानी, और आखिरी में जाते-जाते उनके हाथ को चूम ही लेती है।
आदित्य के साथ हुई इस घटना के बाद फैंस सोशल मीडिया पर जमकर कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, “ ये क्या बदतमीजी है पुरुषों के साथ ऐसी घटना बढ़ती जा रही हैं महिलाओं का जुल्म दिन ब दिन बढ़ता ही जा रहा है.” वहीं एक और ने लिखा, “ “हे भगवान्! इस तरह का उत्पीड़न ठीक नहीं है! लोगों को क्या दिक्कत है? यहां तक कि मैं भी उसे पसंद करती हूं, लेकिन मैं जबरदस्ती उसे चूमने की कोशिश नहीं करूंगी, यह पूरी तरह उत्पीड़न है!” एक तीसरे यूजर ने लिखा, “अगर कोई पुरुष ऐसा ही करता, तो पोस्ट अलग होती.”