x
भारत

Aero India 2023: भारत की ताकत से थर थरे दूसरे देश,एयरो इंडिया में मोदी की हाकल


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

नई दिल्ली – बेंगलुरु में स्थित येलहंका वायुसेना स्टेशन परिसर में एयरो इंडिया के 14वें संस्करण का उद्घाटन किया. इस दौरान उन्होंने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि देश अनुकूल आर्थिक नीतियों के सहारे विश्व स्तर पर सैन्य साजोसामान के प्रमुख निर्यातकों में से एक बनने की दिशा में आगे बढ़ेगा. जानिए एयरो शो (Aero Show) की बड़ी बातें.

केंद्रीय रक्षा मंत्री ने भी संबोधित किया. एयरो इंडिया की सफलता का जिक्र करते हुए केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि इस तरह की विशाल भागीदारी, भारत की उभरती व्यापारित क्षमता में घरेलू एवं वैश्विक व्यापारी समुदाय के एक नए विश्वास का प्रमाण है. मैं आप सभी से रक्षा उत्पाद हम बनाने की तरफ से भारत की यात्रा में सहयात्री बनने का आह्वान करता हूं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एयरो इंडिया को भारत का विकास बताया है.

एयरो इंडिया 2023 में 98 देशों की करीब 809 कंपनियां हिस्सा ले रही हैं. कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि एयरो इंडिया भारत की नई ताकत और आकांक्षाओं को दर्शाता है. उन्होंने कहा कि भारत में बने तेजस विमान और आईएनएस विक्रांत भारत की क्षमता के उदाहरण हैं. भारत ने पिछले आठ-नौ वर्षों में अपने रक्षा उत्पादन क्षेत्र का ‘कायाकल्प’ किया है और 2024-25 तक सैन्य साजोसामान के निर्यात को 1.5 अरब अमरीकी डालर (एक अरब=100 करोड़ रुपये) से बढ़ाकर पांच अरब अमरीकी डालर करने की सोच रहा है.

पांच दिवसीय प्रदर्शनी को एशिया में सबसे बड़ी प्रदर्शनी माना जाता है. इसमें कई देशों के रक्षा मंत्री भी शामिल हैं. पीएम मोदी ने आगे कहा कि आप भी जानते हैं कि रक्षा एक ऐसा क्षेत्र है जिसकी प्रौद्वद्योगिकी को, जिसके बाजार को और जिसके व्यापार को सबसे जटिल माना जाता है. इसके बावजूद, भारत ने बीते 8-9 साल के भीतर-भीतर अपने यहां रक्षा क्षेत्र का कायाकल्प कर दिया है. इसलिए, हम इसे अभी केवल एक शुरुआत मानते हैं.

Back to top button