कियारा आडवाणी ने लिया बड़ा फैसला,जाने सिद्धार्थ मल्होत्रा का रिएक्शन
मुंबई – शेरशाह फेम अपने को-स्टार सिद्धार्थ मल्होत्रा से शादी कर ली है. शादी के बाद दिल्ली में एक रिसेप्शन रखा गया अब मुंबई में भी एक ग्रैंड रिसेप्शन की तैयारी है. इसी बीच कियारा आडवाणी ने शादी के 5 दिन बाद सोशल मीडिया पर बड़ा फैसला लिया है. एक्ट्रेस ने शादी के बाद अपनी इंस्टाग्राम डीपी बदल दी है.
फैंस सोशल मीडिया पर न्यूली वेड कपल को विश कर रहे हैं और कपल को जीवन की इस नए शुरुआत की बधाइयां दे रहे हैं. कपल ने 7 फरवरी को राजस्थान के जयसलमेर स्थित सूर्यगढ़ पैलेस में सात फेरे लिए. शादी के अलावा हल्दी और मेहंदी की फोटोज भी खूब वायरल हुईं. करण जौहर और जूही चावला ने भी सिद्धार्थ-कियारा की शादी अटेंड की थी और वेडिंग फोटोज शेयर कीं. दिल्ली के बाद अब कपल मुंबई में ग्रैंड रिसेप्शन की तैयारी में है.
कियारा आडवाणी ने जो फोटो इंस्टाग्राम में डीपी के तौर पर लगाई है उसमें सिद्धार्थ मल्होत्रा उन्हें किस करते नजर आ रहे हैं. यही फोटो उन्होंने पहले भी सोशल मीडिया पर शादी के बाद शेयर की थी.अब उन्होंने इसे इंस्टाग्राम पर अपनी डीपी भी बना लिया है. कियारा ने अपना नाम नहीं बदला है और कोई सरनेम नहीं लगाया है. उनकी प्रोफाइल पर कोई बायो नहीं है और सिर्फ कैप्टल लेटर में KIARA लिखा हुआ है. बता दें कि सोशल मीडिया पर कियारा आडवाणी के चाहनेवालों की कमी नहीं है. एक्ट्रेस के इंस्टाग्राम पर 28 मिलियन फॉलोअर्स हैं.