x
राजनीति

राज्यसभा में गंभीर मुद्दे के बीच हसी से गूंज उठा,मोदी भी अपनी हसी रोक नहीं पाए


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

नई दिल्ली – अडानी मामले में सरकार को घेर रहा है. एक दिन पहले राहुल गांधी सदन में पोस्टर भी लहराया था. आज खरगे ने मोर्चा संभाला. उपराष्ट्रपति जगदीप धनकड़ बार-बार उनको टोक रहे थे लेकिन वो केंद्र सरकार पर आरोप लगाते रहे. इस दौरान एक ऐसा पल आया जब धनकड़, खरगे सहित पूरा सदन ठहाकों से गूंज गया.

अडाणी मुद्दे पर जेपीसी की मांग कर रहे विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे राज्यसभा में अपनी बात रख रहे थे. इसी दौरान उन्होंने राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ से कहा, ‘आप तो संविधान बहुत पढ़े हैं क्योंकि बहुत ही जानेमाने एडवोकेट हैं, जब आप वकालत करते थे शुरू-शुरू में… आपने कहा था कि हाथ से पैसे गिनते थे…जब इनकी वकालत बढ़ती गई, तो फिर ये मशीन से पैसे गिनने लगे…’ इसके जवाब में सभापति ने कहा, ‘ऐसा मैंने नहीं कहा, लगता है आप मेरे ऊपर जेपीसी बिठा दोगे.’ फिर क्या था… इतना सुनते ही पूरा सदन हंसने लगा. इस दौरान वहां मौजूद पीएम मोदी भी हंसते हुए नजर आए.

खरगे ने कहा, ‘ जेपीसी बैठक बुलाइये. वो भी आएंगे, हम भी आएंगे. दूध का दूध पानी का पानी हो जाएगा. खरगे ने कहा कि अगर उस जांच में घोटालेबाज पाक साफ निकले, दूध के धुले निकले तो हम आप जाकर उनको हार डालेंगे. इस बात पर पीयूष गोयल ने कहा कि जेपीसी जांच जब बैठती है जब आरोप सिद्ध होते हैं, इनकी तरह कोलगेट घोटाले होते हैं, टूजी का स्कैम होता है. या सेक्युरिटी पर सरकार पर आरोप लगता है तब जांच बैठती है.

इस बात पर धनकड़ ने कहा कि आपने भी मुझसे बहुत कुछ कहा है. मैं बताऊं क्या? वो ज्यादा गंभीर है. बस इसी बात पर दोनों हंसने लगे. खरगे ने कहा कि जब आप वकालत करते थे तो हाथ से गिनते थे. जब वकालत बढ़ी तो आप मशीन खरीदे और फिर उससे पैसा गिनने लगे. इस पर पीठासीन अधिकारी धनकड़ ने कहा कि ऐसा मैंने नहीं कहा. लगता है आप मेरे ऊपर जेपीसी बैठा दोगे. ये बात सुनकर पीएम मोदी हंसी को नहीं रोक पाए. पीएम के साथ पूरा सदन जोर से हंसने लगा.

Back to top button