x
बिजनेस

Post Office में 1 लाख निवेश कर पाए 5 लाख का फायदा


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

नई दिल्ली – भविष्य में एक अच्छी खासी रकम तैयार हो सकती है. (Investment Planning) इन्वेस्टमेंट की शुरुआत आप पोस्ट ऑफिस की टर्म डिपॉजिट स्कीम (Term Deposti Scheme) से कर सकते हैं. इस सरकारी स्कीम में पैसा लगाने एकदम सेफ है. टर्म डिपॉजिट का फायदा आपको बैंक के अलावा डाकघर से भी मिलता है. बस अंतर ये है कि पोस्ट ऑफिस (Post Office) में आपकी इन्वेस्टमेंट्स हमेशा सुरक्षित रहती है और वापसी मिलने की भी गारंटी रहती है.

पोस्ट ऑफिस की टर्म डिपॉजिट में 5 साल के लिए 6.7 फीसदी सालाना मिलता है. इसका मतलब ये कि अगर कोई व्यक्ति 5 साल की मैच्योरिटी पीरियड वाले Term Deposit में 1 लाख रुपए जमा कर अकाउंट खुलवाता है, तो उसे 5 साल बाद TD के Interest Rate के हिसाब से 139407 रुपये रिटर्न में मिलेंगे. वहीं एक साल, 2 साल और 3 साल के टर्म डिपॉजिट पर ब्याज दर 5.5 फीसदी सालाना मिलता है.

इस स्कीम को आप 6 महीने पूरे हो जाने के बाद क्लोज कर सकते हैं. वहीं अगर आप 6 महीने बाद से लेकर अकाउंट के 12 माह पूरे होने तक अगर TD को बंद कराते हैं तो पोस्‍ट ऑफिस Savings Scheme की ब्याज दर लागू होगी, न कि टर्म डिपॉजिट की.

पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम में कोई भी भारतीय सिंगल या जॉइंट अकाउंट ओपन करवा सकता है. वहीं जिनकी उम्र 10 साल से ज्यादा है या फिर वो दिमागी रूप से कमजोर है, वो भी इसमें अकाउंट खुलवा सकता है. अकाउंट ओपन करने के लिए आप इसमें 1000 रुपए से शुरू करते कितनी भी अमाउंट लगा सकते हैं. इसके अलावा 5 साल की पोस्‍ट ऑफिस TD में इन्वेस्ट को आयकर कानून के सेक्शन 80C के तहत टैक्स छूट मिलती है.

Back to top button