x
टेक्नोलॉजी

Google Chrome में भी लगा सकेंगे फिंगरप्रिंट


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

नई दिल्ली – हमारे सभी सवालों का जवाब गूगल पर उपलब्ध है. अगर आप मोबाइल फोन पर गूगल क्रोम का इस्तेमाल खूब करते हैं तो आपके लिए एक अच्छी खबर है. दरअसल, गूगल क्रोम ने इनकॉग्निटो मॉड के लिए फिंगरप्रिंट लॉक फीचर जारी किया है. यानी जब आप इनकॉग्निटो मोड से बाहर आएंगे तो दोबारा इसमें जाने के लिए आपको फिंगरप्रिंट की जरूरत होगी. एक तरह से ये फीचर आपके ब्राउज़िंग अनुभव को और बेहतर बनाएगा.

Google Chrome का फिंगरप्रिंट लॉक फीचर Incognito Mode के लिए जारी किया गया है जो कि एक प्राइवेट मोड है। यह फीचर सिर्फ एंड्रॉयड फोन और टैबलेट यूजर्स के लिए है। गूगल क्रोम ब्राउजर में इस फीचर के ऑन होने के बाद इनकॉग्निटो मोड एप से बाहर आते ही लॉक हो जाएगा।

इसके बाद ब्राउजर को ओपन करने के लिए फिंगरप्रिंट सेंसर का इस्तेमाल करना होगा। यह फीचर ठीक उसी तरह काम करेगा जैसा व्हाट्सएप का फिंगरप्रिंट लॉक फीचर काम करता है। आपको बता दें कि इनकॉग्निटो मोड के लिए आईओएस डिवाइस पर पहली बार 2021 में बायोमैट्रिक लॉक फीचर जारी हुआ था।

इनकॉग्निटो मोड का यूज इसलिए किया जाता है ताकि जो भी काम हम सर्च इंजन पर कर रहे हैं वह हिस्ट्री के तौर पर सेव न हो. इससे ये फायदा होता है कि जब कोई दूसरा सिस्टम को एक्सेस करता है तो वो ये नहीं देख पाता कि इससे पहले सर्च इंजन पर क्या सर्च किया गया है या देखा गया है. इनकॉग्निटो मोड को सेफ ब्राउज़िंग का तरीका भी कई लोग मानते हैं.

Back to top button