अक्षर पटेल खूब नाचे अपनी बारात में -देखे वीडियो

नई दिल्ली – अक्षर पटेल गुरुवार को वडोदरा में मेहा पटेल के साथ शादी के बंधन में बंध गए। टीम इंडिया के ऑलराउंडर अपनी शादी की वजह से ही न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज का हिस्सा नहीं थे। हालांकि, अक्षर ने अपनी शादी का कोई फोटो या वीडियो शेयर नहीं किया है, लेकिन ट्विटर पर कई फैन अकाउंट्स ने उनके यादगार दिन की कुछ तस्वीरें साझा कीं।
MR. & MRs. Axar Patel.#AxarPatel #weddingnight pic.twitter.com/LxDYLd8fGd
— Meha Patel (@Meha2026) January 26, 2023
अक्षर पटेल 26 जनवरी की शाम बारात लेकर मेहा को लेने पहुंचे. उनके साथ परिवार के करीबी लोग भी थे. अक्षर शेरवानी में नजर आ रहे थे. इस दौरान बारातियों ने जमकर डांस भी किया. अक्षर ने अपनी शादी में टीम इंडिया के खिलाड़ियों को भी इनवाइट किया था. लेकिन अधिकतर खिलाड़ी बिजी शेड्यूल की वजह से नहीं आ सके. भारत और न्यूजीलैंड के बीच चल रही सीरीज की वजह से खिलाड़ी शादी में नहीं पहुंच पाए हैं.
अक्षर ने बारात में अपने करीबियों के संग डांस भी किया. दूसरी तरफ मेहा चश्मा पहनकर डांस करती हुई नजर आईं. इन दोनों की शादी के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं, जिन्हें फैंस काफी पसंद कर रहे हैं और इस पर कई तरह की प्रतिक्रियाएं भी देखने को मिली हैं.
मेहा और अक्षर के लंबे समय से रिलेशन में होने की चर्चा थी। मेहा पटेल पेशे से डायटीशियन और न्यूट्रिशनिस्ट हैं और वह डाइट प्लान शेयर करती रहती हैं। वह डाइट से संबंधित जानकारी लोगों से साझा करती हैं। मेहा इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव हैं।