Close
खेल

Hockey World Cup : भारत हॉकी विश्व कप से बाहर,टीम इंडिया की हार के कुछ कारण

नई दिल्ली – 22 जनवरी को भुवनेश्वर में खेले गए मैच में न्यूजीलैंड ने भारत को क्रॉस ओवर मुकाबले में पेनल्टी शूटआउट में 5-4 से हरा दिया. यह भारत के लिए करो या मरो वाला मुकाबला था. इस हार के बाद टीम इंडिया हॉकी वर्ल्ड कप से बाहर हो गई. इससे पहले निर्धारित समय में दोनों टीमें 3-3 की बराबरी पर रहीं. लेकिन पेनल्टी शूटआउट में भारत लोअर रैंक की टीम न्यूजीलैंड से पीछे रह गया. हॉकी रैंकिंग में छठे स्थान पर मौजूद भारतीय टीम का प्रदर्शन न्यूजीलैंड के खिलाफ काफी शर्मनाक रहा. यह वजह रही कि पहले हाफ में भारत ने 2-0 की बढ़त लेने के बाद न्यूजीलैंड को मैच में वापसी करने का मौका दिया. आइए आपको उन पांच कारणों के बारे में बताते हैं जिनकी वजह से भारत को न्यूजीलैंड के खिलाफ हार मिली.

भारतीय टीम हॉकी विश्व कप से बाहर हो गई है। इसके साथ ही उसका 1975 के बाद पदक जीतने का सपना भी टूट गया है। टीम इंडिया को क्रॉसओवर मैच में न्यूजीलैंड ने हरा दिया। निर्धारित 60 मिनट तक मैच 3-3 की बराबरी पर रहा था। उसके बाद न्यूजीलैंड ने पेनाल्टी शूटआउट में 5-4 से जीत हासिल कर ली। टीम इंडिया के गोलकीपर पीआर श्रीजेश और कृष्ण पाठक ने पेनाल्टी शूटआउट में कुल चार बचाव किए। इसके बावजूद भारत को जीत हासिल नहीं हुई।

भारत और न्यूजीलैंड के बीच हॉकी विश्व कप का क्रॉसओवर मुकाबला निर्धारित समय तक 3-3 की बराबरी पर रहा। अब मैच का फैसला पेनाल्टी शूटआउट से होगा। इस दौरान दोनों टीमों को 5-5 शॉट मारने के लिए मिलेंगे। शॉट लेने वाले खिलाड़ी को विपक्षी टीम के गोलकीपर को भेदना होगा। अगर 5-5 शॉट के बाद भी मैच बराबरी पर रहता है तो फिर सडेन डेथ शुरू होगा। एक भी शॉट चूकने वाली टीम बाहर हो जाएगी।

भारतीय खिलाड़ियों को पेनल्टी शूटआउट में गोल करने में माहिर माना जाता है. लेकिन इस क्रॉस ओवर मुकाबले में पेनल्टी शूटआउट के दौरान टीम इंडिया की गोल करने काबिलियत धरी रह गई. पेनल्टी शूट आउट में भारत की तरफ से हरमनप्रीत सिंह, राजकुमार पाल और सुखजीत सिंह ने गोल दागे. जबकि अभिषेक और शमशेर सिंह गोल करने से चूक गए. सडेन डेथ में हरमनप्रीत सिंह, सुखजीत सिंह और शमशेर सिंह गोल नहीं कर पाए. सडेन डेथ में भारत की तरफ से राजकुमार ने गोल किया. वहीं न्यूजीलैंड के लिए पेनल्टी शूट आउट में केन रसेल, शॉन फिडले, निक वुडस ने गोल किए. सैम लेन और सैम हिहा गोल से चूक गए. सडेन डेथ में निक वुड्स और हेडेन फिलिप्स गोल से चूके. सीन फिंडले और सैम लीन ने गोल किया. इस तरह पेनल्टी शूट आउट मे भारत की काबिलियत धरी रह गई और टीम इंडिया को 4-5 से हार का सामना करना पड़ा.

Back to top button