अनिल कपूर और आदित्य रॉय कपूर स्टारर ‘द नाइट मैनेजर’ ट्रेलर रिलीज़
मुंबई – एक्शन वेब सीरीज ‘द नाइट मैनेजर’ इस साल की बहुप्रतीक्षित सीरीज में से एक है. डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर आ रहे इस शो से आदित्य रॉय कपूर अपना ओटीटी डेब्यू करने जा रहे हैं. शो का ट्रेलर रिलीज हो चुका है, जो एक्शन से भरपूर है।
The Night Manager का ट्रेलर एकदम धांसू है। इसमें Anil Kapoor आर्म्स डीलर शैली रूंगटा का रोल प्ले कर रहे हैं, जिसे ब्रिटिश स्पाई सीरीज में लॉरी ने निभाया था। वहीं आदित्य रॉय कपूर द नाइट मैनेजर जोनाथन पाई के रोल में हैं। ट्रेलर की शुरुआत Aditya Roy Kapur से होती है, जो बर्फ से ढके पहाड़ों के बीच खड़े नजर आ रहे हैं। उनकी हालत बहुत खराब है और वह कह रहे हैं, ‘अंधेरे के उस पार रोशनी नहीं, और अंधेरा होता है। तभी एक धमाका होता है और सीन कट होकर अनिल कपूर पर आ जाता है।
द नाइट मैनेजर एक ब्रिटिश वेब सीरीज है, जिसके हिंदी रीमेक में बॉलीवुड स्टार नजर आने वाले हैं. बता दें कि उस शो को सुजैन बायर ने निर्देशित किया था और लोकी फेम टॉम हिडल्टन ने लीड रोल निभाया था। बता दें कि द नाइट मैनेजर में 6 एपिसोड्स थे और 2016 में बीबीसी वन पर प्रसारित की गई थी।
‘द नाइट मैनेजर’ में तिलोत्तमा शोम भी हैं। वह शान नाम के किरदार को बुलाती हैं और उसे ‘विभीषण’ बताती हैं। वो विभीषण जो शैली की ‘लंका’ में आग लगा देगा। शान को बताया जाता है कि उसे किसी भी तरह से शैली का विश्वास जीतना है और तब धोखा है। ‘द नाइट मैनेजर’ का ट्रेलर काफी इम्प्रैसिव है। कास्टिंग भी जबरदस्त लग रही है। अब देखना यह होगा कि ‘द नाइट मैनेजर’ के हिंदी रीमेक को कैसा रिस्पॉन्स मिलेगा। ‘द नाइट मैनेजर’ 17 फरवरी से डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर स्ट्रीम की जाएगी।