x
खेल

रवींद्र जडेजा लम्बे समय के बाद टीम इंडिया में की वापसी


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

नई दिल्ली – रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) को पिछले साल सितंबर में घुटने में चोट लगी थी. इसके बाद से वह टीम से बाहर है. टी20 वर्ल्‍ड कप में भी वह हिस्‍सा नहीं ले पाए थे. जडेजा पिछले दिनों नेशनल क्रिकेट अकादमी (NCA) पहुंचे थे. माना जा रहा है कि वह चोट से उबर रहे हैं और जल्‍द ही उनकी टीम में वापसी होगी. टेस्‍ट मैचों में जडेजा के जोड़ीदार गेंदबाज आर अश्विन (R Ashwin) ने अब उनकी वापसी को लेकर बड़ा संकेत दिया है.

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 4 टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले दो मैचों के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया गया है. इस टीम में सूर्यकुमार यादव और ईशान किशन जैसे खिलाड़ियों को पहली बार टेस्ट टीम में शामिल किया गया है. जबकि टीम इंडिया के ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा तकरीबन 4 महीने बाद वापसी कर रहे हैं. बीसीसीआई की चयन समिति ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले दो टेस्ट मैचों के लिए रवींद्र जडेजा को टीम में शामिल किया है. हालांकि, रवींद्र जडेजा टेस्ट सीरीज में खेलेंगे या नहीं यह फिटेनेस पर निर्भर करेगा.

बॉर्डर-गावस्कर सीरीज शुरू होने से पहले अगर रवींद्र जडेजा अगर फिटनेस टेस्ट पास कर लेते हैं तो टीम का हिस्सा होंगे, लेकिन अगर वह फिटनेस टेस्ट पास करने में नाकाम रहते है तो वापसी का इंतजार लंबा खींच सकता है. वहीं, इस बीच रवींद्र जडेजा ने सोशल मीडिया पर एक इमोशनल पोस्ट किया है. इस फोटो में भारतीय ऑलराउंडर टेस्ट जर्सी में नजर आ रहे हैं. साथ ही उन्होंने कैप्शन में लिखा है कि मिस कर रहा हूं, लेकिन जल्द ही… बहरहाल, भारतीय ऑलराउंडर का यह सोशल मीडिया पोस्ट तेजी से वायरल हो रहा है. इसके अलावा फैंस लगातार कमेंट्स कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.

Back to top button