Close
मनोरंजन

Deepika Padukone Birthday: Project K से दीपिका पादुकोण का फर्स्ट लुक आउट

मुंबई – दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) आज अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं. एक्ट्रेस के जन्मदिन पर उनके फैंस को एक के बाद एक ट्रीट मिलती जा रही हैं. पहले बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान ने दीपिका के बर्थडे पर फिल्म ‘पठान’ से एक्ट्रेस के इंटेंस लुक का पोस्टर जारी किया तो वहीं अब प्रभास स्टारर फिल्म ‘प्रोजेक्ट के’ की टीम ने भी दिवा के 37वें जन्मदिन पर फिल्म का फर्स्ट लुक जारी कर दिया है.

दीपिका पादुकोण बॉलीवुड की पसंदीदा एक्ट्रेस है। उनकी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ व्यापार करती हैं। उनकी जल्द ही कई फिल्में रिलीज होने वाली है। वह जल्द शाह रुख खान के साथ फिल्म पठान में भी नजर आने वाली है। इस फिल्म में उनके अलावा जॉन अब्राहम की अहम भूमिका है।

दीपिका पादुकोण के जन्मदिन के अवसर पर फिल्म का नया पोस्टर जारी कर दिया गया है। वैजयंती मूवीस ने ट्विटर पर दीपिका पादुकोण का फिल्म से जुड़ा पहला लुक जारी किया है। इसके साथ उन्होंने लिखा है, ‘हैप्पी बर्थडे दीपिका, टीम प्रोजेक्ट के।’ इसमें एक महिला को देखा जा सकता है। उसका चेहरा नजर नहीं आ रहा है। इसमें वह दीपिका जैसी लग रही है। उन्होंने एक योद्धा के जैसे कपड़े पहन रखे हैं। पोस्टर पर लिखा हुआ है, ‘दीपिका पादुकोण को जन्मदिन की बधाई।’

प्रभास ने भी अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर पोस्टर शेयर किया और लिखा, “सुपर गॉर्जियस और टैलेंटेड दीपिका पादुकोण को एक वंडरफुल बर्थडे और सफलताओं से भरे साल की बधाई!” हालांकि पोस्टर पिछले दिनों टीम द्वारा जारी किए गए पोस्टर से अलग है, इसने ट्विटर और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कई फैंस को हॉलीवुड फिल्म ‘ड्यून’ के पोस्टर की याद दिला दी.

Back to top button