Close
बिजनेस

इन 6 हजार से ज्यादा स्टेशनों पर मिलता है हाई-स्पीड इंटरनेट

नई दिल्ली – रेलवे की ज्‍यादातर सेवाएं अब ऑनलाइन उपलब्‍ध हैं. रेलवे यात्रियों को भी अब फ्री में इंटरनेट उपब्‍ध करा रहा है. देशभर के 6 हजार से ज्‍यादा रेलवे स्टेशनों पर यात्री फ्री में हाई-स्पीड इंटरनेट एक्‍सेस (Internet At Railway Stations) कर सकते हैं. उत्तरपूर्व भारत से लेकर कश्मीर घाटी तक इस सुविधा का इस्तेमाल यात्री कर सकते हैं. देशभर के रेलवे स्टेशनों पर रेलवे की कंपनी रेलटेल (RailTel) ही वाई-फाई कनेक्टिविटी को रेलवायर (RailWire) नाम से उपलब्ध कराती है. रेलटेल एक रिटेल ब्रॉडबैंड प्रोवाइडर है.

रेलवे स्‍टेशन पर आप एक दिन में 30 मिनट तक फ्री इंटनेट प्रयोग कर सकते हैं. यह वाई-फाई इंटरनेट 1Mbps की स्पीड ऑफर करता है. 30 मिनट के बाद इंटरनेट का उपयोग करने के लिए आपको पैसे खर्च करने होंगे. रेलवायर के इंटरनेट पैक 10 रुपये से ही शुरू हो जाते हैं. 10 रुपये में 34Mbps की स्पीड से 5GB इंटरनेट डेटा मिलता है. यह एक दिन के लिए मान्‍य होता है.

कोहरे के मौसम में अगर आपकी ट्रेन लेट हैं और आप रेलवे स्‍टेशन पर हैं, तो रेलवे इंटरनेट का उपयोग जरूर करें. रेलवे की इंटरनेट सेवा तक बहुत काम आती है जब रेलवे स्‍टेशन पर किसी कारण से आपका इंटरनेट काम नहीं कर रहा है. ऐसे में आप फ्री इंटरनेट का इस्तेमाल कर ट्रेन का इंतजार बिना बोर हुए कर सकते हैं. लेकिन, अभी भी ज्यादातर लोग इस बात से अनजान हैं कि रेलवे स्‍टेशन पर आप वाई-फाई के माध्‍यम से इंटरनेट एक्‍सेस कर सकते हैं.

Back to top button